Perplexity Comet vs Chrome: इंटरनेट पर काम करने के लिए ब्राउज़र हर किसी की ज़रूरत है। इस क्षेत्र में Google Chrome सालों से सबसे पॉपुलर ब्राउज़र बना हुआ है। लेकिन अब Perplexity AI ने अपना नया AI-पावर्ड ब्राउज़र Comet लॉन्च किया है,
How Perplexity AI Browser Comet Different from Chrome: जिसे खास तौर पर रिसर्च और प्रोडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है। सवाल है – आखिर यह Chrome से कितना अलग है और किसके लिए बेहतर है? आइए जानते हैं।
Comet: AI-फर्स्ट अप्रोच
Comet कोई सामान्य ब्राउज़र नहीं है, बल्कि इसे एक AI ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा सकता है। इसका मकसद सिर्फ वेब पेज दिखाना नहीं, बल्कि आपकी रिसर्च और काम को आसान बनाना है।
स्मार्ट वर्कस्पेस
जहां Chrome में आपको कई टैब्स संभालने पड़ते हैं, वहीं Comet में एक AI-पावर्ड वर्कस्पेस है। यह आपकी पढ़ी और देखी गई जानकारी को याद रखता है। मतलब जब आप दोबारा काम शुरू करेंगे, तो वहीं से कंटिन्यू कर पाएंगे जहां छोड़ा था। यह रिसर्च और लंबे प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद मददगार है।
- संबंधित खबरें 2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है?
- Perplexity AI का टेक दुनिया में भूचाल: Google Chrome खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का ऑफर लगाने वाले अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?
- ट्विटर से निकाले गए पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, अब GPT-5 और एलन मस्क को सीधी चुनौती, जाने कौन है Parag Agrawal
टास्क ऑटोमेशन
Comet की सबसे बड़ी ताकत है ऑटोमेशन। यह ईमेल ड्राफ्ट बनाने, मीटिंग शेड्यूल करने, फॉर्म भरने या ऑनलाइन ऑर्डर करने जैसे कई काम सिर्फ टेक्स्ट कमांड से कर सकता है। जबकि Chrome में ये सब काम मैन्युअली करने पड़ते हैं।
जानकारी की समरी और तुलना
रिसर्च करने वालों के लिए Comet गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह किसी भी वेबपेज की इंस्टेंट समरी निकाल सकता है और अलग-अलग स्रोतों की जानकारी को कंपेयर भी कर देता है। इससे सही निर्णय लेने में आसानी होती है।
प्राइवेसी और इंटरफेस
Comet को प्राइवेसी-फोकस्ड और मिनिमल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसमें ऐड-ट्रैकिंग जैसी दिक्कतें नहीं मिलतीं। दूसरी ओर, Chrome गूगल ईकोसिस्टम और एक्सटेंशन स्टोर की वजह से मजबूत है, लेकिन ऐड और ट्रैकिंग के कारण यूजर्स को प्राइवेसी की कमी महसूस होती है।
Chrome की खासियतें
Chrome अब भी एक जनरल-पर्पज ब्राउज़र है, जिसमें टैब मैनेजमेंट, इन्कॉग्निटो मोड और हजारों एक्सटेंशन मौजूद हैं। यह सिंपल और भरोसेमंद है, लेकिन इसमें Comet जैसी AI-ड्रिवन ऑटोमेशन की गहराई नहीं है।
Perplexity Comet vs Chrome: किसे चुनें?
अगर आप सिर्फ वेब एक्सेस और सिंपल ब्राउज़िंग चाहते हैं, तो Chrome बेस्ट है। लेकिन अगर आपका काम रिसर्च, स्टडी और प्रोडक्टिविटी पर आधारित है, तो Comet भविष्य का ब्राउज़र साबित हो सकता है।
- और पढ़ें Sahjan ka soup : सहजन के सूप को सुबह सुबह करें डाइट में शामिल, वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला देसी हेल्थ टॉनिक
- फेस्टिव सीजन Instagram पर छा रहा है AI फोटो ट्रेंड – जानें कैसे बनाएं Google Gemini से अपनी AI जनरेटेड गरबा और दुर्गा पूजा फोटो
- Chakki Chalanasana Benefits: चक्की चलनासन का अभ्यास करने से दूर होती हैं महिलाओं की ये 5 समस्याएं, जानें करने का तरीका
- Mahima Chaudhary Daughter Aryana: डॉल जैसी 10 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025