होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Perplexity Comet बनाम Chrome: कौन है आपके लिए बेहतर ब्राउज़र? आइए जानते हैं इस नए ब्राउज़र को

Perplexity Comet vs Chrome: इंटरनेट पर काम करने के लिए ब्राउज़र हर किसी की ज़रूरत है। इस क्षेत्र में Google Chrome सालों से सबसे पॉपुलर ब्राउज़र बना हुआ है। लेकिन अब Perplexity AI ने अपना नया AI-पावर्ड ब्राउज़र Comet लॉन्च किया है,

Perplexity Comet बनाम Chrome: कौन है आपके लिए बेहतर ब्राउज़र? आइए जानते हैं इस नए ब्राउज़र को

How Perplexity AI Browser Comet Different from Chrome: जिसे खास तौर पर रिसर्च और प्रोडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है। सवाल है – आखिर यह Chrome से कितना अलग है और किसके लिए बेहतर है? आइए जानते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Comet: AI-फर्स्ट अप्रोच

Comet कोई सामान्य ब्राउज़र नहीं है, बल्कि इसे एक AI ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा सकता है। इसका मकसद सिर्फ वेब पेज दिखाना नहीं, बल्कि आपकी रिसर्च और काम को आसान बनाना है।

स्मार्ट वर्कस्पेस

जहां Chrome में आपको कई टैब्स संभालने पड़ते हैं, वहीं Comet में एक AI-पावर्ड वर्कस्पेस है। यह आपकी पढ़ी और देखी गई जानकारी को याद रखता है। मतलब जब आप दोबारा काम शुरू करेंगे, तो वहीं से कंटिन्यू कर पाएंगे जहां छोड़ा था। यह रिसर्च और लंबे प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद मददगार है।

टास्क ऑटोमेशन

Comet की सबसे बड़ी ताकत है ऑटोमेशन। यह ईमेल ड्राफ्ट बनाने, मीटिंग शेड्यूल करने, फॉर्म भरने या ऑनलाइन ऑर्डर करने जैसे कई काम सिर्फ टेक्स्ट कमांड से कर सकता है। जबकि Chrome में ये सब काम मैन्युअली करने पड़ते हैं।

जानकारी की समरी और तुलना

रिसर्च करने वालों के लिए Comet गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह किसी भी वेबपेज की इंस्टेंट समरी निकाल सकता है और अलग-अलग स्रोतों की जानकारी को कंपेयर भी कर देता है। इससे सही निर्णय लेने में आसानी होती है।

प्राइवेसी और इंटरफेस

Comet को प्राइवेसी-फोकस्ड और मिनिमल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसमें ऐड-ट्रैकिंग जैसी दिक्कतें नहीं मिलतीं। दूसरी ओर, Chrome गूगल ईकोसिस्टम और एक्सटेंशन स्टोर की वजह से मजबूत है, लेकिन ऐड और ट्रैकिंग के कारण यूजर्स को प्राइवेसी की कमी महसूस होती है।

Chrome की खासियतें

Chrome अब भी एक जनरल-पर्पज ब्राउज़र है, जिसमें टैब मैनेजमेंट, इन्कॉग्निटो मोड और हजारों एक्सटेंशन मौजूद हैं। यह सिंपल और भरोसेमंद है, लेकिन इसमें Comet जैसी AI-ड्रिवन ऑटोमेशन की गहराई नहीं है।

Perplexity Comet vs Chrome: किसे चुनें?

अगर आप सिर्फ वेब एक्सेस और सिंपल ब्राउज़िंग चाहते हैं, तो Chrome बेस्ट है। लेकिन अगर आपका काम रिसर्च, स्टडी और प्रोडक्टिविटी पर आधारित है, तो Comet भविष्य का ब्राउज़र साबित हो सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment