Samsung Galaxy A17 4G Review:
Samsung ने जर्मनी में अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A17 4G पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं।
Samsung Galaxy A17 4G Price:फोन में बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी, OIS सपोर्ट वाला कैमरा और लंबे समय तक अपडेट्स का वादा किया गया है।
Samsung Galaxy A17 4G के खास फीचर्स
डिस्प्ले: 6.7-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोटेक्शन: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
प्रोसेसर: MediaTek Helio G99
OS: Android 15 बेस्ड One UI 7
अपडेट्स: 6 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट्स
बिल्ड: IP54 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट)
बैटरी: 5000mAh, 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
Galaxy A17 4G को MediaTek Helio G99 चिपसेट से पावर मिलता है। इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
रेफरेंस के लिए, इसका 5G वर्जन अगस्त 2025 में भारत में Exynos 1330 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।
- संबंधित खबरें Samsung Galaxy S24 Ultra अब तक की सबसे कम कीमत पर, पाएं 63 हजार रुपये का डिस्काउंट
- Samsung Galaxy M35 5G: Indian Festival Early Deal में 6 हजार रुपये सस्ता, देखें डीटेल्स!
- Samsung Galaxy Z Fold 7 पर ₹19,000 तक की छूट, जानें ऑफर्स और फीचर्स तथा Deals
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है:
- 50MP मेन सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ)
- 5MP अल्ट्रावाइड लेंस
- 2MP मैक्रो कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डिजाइन और डाइमेंशन्स
फोन का साइज 164.4×77.9×7.5mm है और वजन केवल 190 ग्राम है। पतला और हल्का डिजाइन इसे पकड़ने और इस्तेमाल करने में आरामदायक बनाता है।
Samsung Galaxy A17 4G की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने जर्मनी में A17 4G की कीमत फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा नहीं की है।
ई-कॉमर्स साइट Gadgetsleo पर यह फोन KSH 22,400 (लगभग ₹15,000) में लिस्ट किया गया है (4GB RAM + 128GB स्टोरेज)।
भारत में अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ Galaxy A17 5G वर्जन की शुरुआती कीमत ₹18,999 रखी गई थी।
किसे खरीदना चाहिए Galaxy A17 4G?
कुल मिलाकर, Samsung Galaxy A17 4G उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो 15 हजार रुपये की रेंज में प्रीमियम डिस्प्ले, OIS कैमरा और लंबी अपडेट पॉलिसी के साथ फोन खरीदना चाहते हैं।
- और पढ़ें Navratri Vrat Recipe: 9 दिनों के महाव्रत में क्या खाएं और क्या नहीं? मिनटों में बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी डिशेज
- Healthy Morning Drink: वजन कम और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के लिए रोज इस पते की पानी उबालकर पिएं,1 माह में दिख जाएगी असर
- Maruti Suzuki Cars Price Cut: जीएसटी रिफॉर्म से मारुति कारें 1.29 लाख तक सस्ती, देखें नई लिस्ट
- Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition लॉन्च, नए कलर और एडवांस फीचर्स के साथ, जानें कीमत
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025