Redmi Pad 2 Play Bundle Review: रेडमी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Redmi Pad 2 Play Bundle को पेश किया है। यह दरअसल रेडमी पैड 2 का स्पेशल एडिशन है, जिसमें कंपनी ने प्रोटेक्टिव केस और स्टाइलस को भी शामिल किया है। टैबलेट लाइट ब्लू कलर के रग्ड सिलिकॉन केस के साथ आता है।
Redmi Pad 2 Play Bundle Price: इस केस में येलो हैंडल दिया गया है, जो किकस्टैंड का काम भी करता है और साथ ही इसमें येलो स्टाइलस रखने के लिए एक स्लॉट भी मौजूद है। डिवाइस 86 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। अभी इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है, हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बड़ा और दमदार डिस्प्ले
Redmi Pad 2 Play Bundle में 11 इंच का 2.5K मैट ग्लास डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल और पिक्सेल डेंसिटी 274 PPI है। डिस्प्ले में AG नैनो-टेक्सचर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इंडोर और आउटडोर दोनों में बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करता है। इसे TÜV Rheinland से लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस के लिए ट्रिपल सर्टिफिकेशन मिला है।
स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर्स, 90Hz एडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। स्टाइलस के साथ इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz हो जाता है। ब्राइटनेस 500 निट्स (नॉर्मल) और 600 निट्स (आउटडोर मोड) तक है।
पावरफुल प्रोसेसर और स्टोरेज
यह टैबलेट 6nm प्रोसेस बेस्ड MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2.2GHz पर 2xA76 और 2.0GHz पर 6xA55 CPU कोर का कॉन्फिगरेशन मिलता है, जबकि ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है।
- संबंधित खबरें Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- Tablet खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कौन है नंबर-1, नंबर-2 और नंबर-3 ब्रैंड
- 10.9 इंच डिस्प्ले और S Pen के साथ Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, देखें कीमत
स्टोरेज के लिहाज से इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Xiaomi HyperOS 2 पर रन करता है, जिसमें कॉल सिंक, नेटवर्क सिंक और शेयर्ड क्लिपबोर्ड जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
दमदार बैटरी और कैमरा
रेडमी Pad 2 Play Bundle में 9000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 22 घंटे तक रीडिंग और 234 घंटे तक म्यूजिक सपोर्ट करती है। स्टैंडबाय टाइम 86 दिन तक है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा मिलता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है और 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट में 5MP का कैमरा है, जो f/2.2 अपर्चर और 1080p वीडियो सपोर्ट करता है।
शानदार ऑडियो और कनेक्टिविटी
बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए टैबलेट में Dolby Atmos और Hi-Res Audio सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और USB 2.0 शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल एम्बिएंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर मौजूद हैं।
Redmi Pad 2 Play Bundle की कीमत
रेडमी पैड 2 प्ले बंडल की कीमत यूके में £179 (करीब 21,300 रुपये) और यूरोप में €199.90 (करीब 20,500 रुपये) रखी गई है।
- और पढ़े बिना Photoshop के फ्री में बनाएं शानदार AI Photo – बस एक सेल्फी से, वो भी बिना किसी कोडिंग या खर्च के!
- Black Bras Breast Cancer: चौंकाने वाला दावा: क्या काली ब्रा पहनने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर? जानें सच या सिर्फ अफवाह!
- ।Kanji Recipes for All season: में सेहतमंद रहने के लिए अपनाएं ये टॉप 5 कांजी ड्रिंक जो करें इम्यून सिस्टम को और बूस्ट
- Maruti Fronx: दिवाली 2025 पर हो सकती है सस्ती, जानें नई कीमत, फीचर्स और टैक्स डीटेल्स
- OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च – ₹1,599 में 54 घंटे बैटरी और AI रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स - September 12, 2025
- Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhones 14 और 16 तथा Pixel 9 पर जबरदस्त छूट - September 12, 2025
- गूगल ने लॉन्च किया के लिए Gemini का सबसे सस्ता प्लान AI Plus सब्सक्रिप्शन, Gemini Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज - September 11, 2025