होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

TikTok India: क्या भारत में फिर से खुल रहा है टिकटॉक? जानें पूरी सच्चाई

TikTok India: शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई, जब कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे भारत में टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही लोगों के बीच कन्फ्यूजन फैल गया।

TikTok India: क्या वाकई भारत में खुल रही है टिकटॉक वेबसाइट?

TikTok का अबाउट पेज

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

NBT टेक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से टिकटॉक का अबाउट पेज (https://www.tiktok.com/about?lang=en-GB) खुल रहा है। यहां से कंपनी से जुड़ी जानकारी, न्यूज़रूम, करियर और कॉन्टैक्ट टैब दिखाई देते हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ कॉन्टैक्ट टैब पूरी तरह काम कर रहा है, बाकी सर्विसेज़ एक्सेस नहीं हो पा रही हैं।

लॉगइन पेज की हकीकत

TikTok का लॉगइन पेज खुल तो जाता है और प्रोसेस भी आगे बढ़ती है, लेकिन आखिरकार लॉगइन सफल नहीं हो पाता। पेज पर साफ लिखा आता है कि –

“29 जून, 2020 को भारत सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया था। हम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और इसी पर काम कर रहे हैं।”

इसका मतलब है कि फिलहाल भारतीय यूजर्स न तो अकाउंट बना सकते हैं और न ही अपने पुराने अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो और लाइव सर्विस

NBT टेक ने टिकटॉक के ट्रेंडिंग वीडियोज़ पेज को भी चेक किया। गूगल सर्च से लिंक खुलने पर सिर्फ “Not Found” पेज दिखाई दिया। इसी तरह, टिकटॉक लाइव और डाउनलोड पेज भी एक्सेस हो जाते हैं, लेकिन वहां साफ लिखा रहता है कि ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं हैं।

भारत में टिकटॉक की वापसी?

2020 के गलवान विवाद के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए TikTok समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा इंस्टाग्राम को मिला और तब से भारत में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर इंस्टाग्राम रील्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गई है।

जहां तक टिकटॉक की वापसी का सवाल है, यह पूरी तरह भारत सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

निचोड़

भारत में सिर्फ टिकटॉक का अबाउट और कॉन्टैक्ट पेज खुल रहा है। लॉगइन, वीडियो और लाइव सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं। TikTok की वापसी पर अब तक सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं है।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

PowersMind डिजिटल के सहायक समाचार संपादक, पत्रकारिता में लंबा अनुभव you tube news channel और खुद की निजी वेबसाइट से होते हुए PowersMind तक का सफर। देश-प्रदेश, लेटेस्ट न्यूज वेब स्टोरीज, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष रुचि। डिजिटल मीडिया में नए प्रयोगों और नवाचारों के प्रति उत्साह, साथ ही लगातार सीखने की इच्छा।

Leave a Comment