हीरो ने छोटे शहरी लोगों के लिए लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत स्मार्टफोन वाली

Hero Xtreme 125R Price: हीरो ने Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इसमें ग्लैमर X वाला 124.7cc इंजन और सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider से होगा।

हीरो ने छोटे शहरी लोगों के लिए लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत स्मार्टफोन वाली

नया वेरिएंट लॉन्च

ग्लैमर X के लॉन्च के कुछ ही दिन बाद हीरो ने बिना ज्यादा शोर-शराबे के अपनी वेबसाइट पर Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट को लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट से करीब 2,000 रुपये कम है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

डिजाइन और सीटिंग

अब तक Xtreme 125R सिर्फ स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ आती थी, जो युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। लेकिन नए वेरिएंट में सिंगल-सीट सेटअप दिया गया है, जिससे राइडर और पिलियन दोनों को ज्यादा आराम मिलेगा। कीमत की बात करें तो यह मॉडल स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट (₹98,425) से ऊपर और स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट (₹1.02 लाख) से थोड़ा सस्ता है।

फीचर्स और मुकाबला

1 लाख रुपये की कीमत पर यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुए ग्लैमर X टॉप-वेरिएंट जितनी ही महंगी है। फर्क इतना है कि जहां ग्लैमर X में राइड-बाय-वायर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, वहीं Xtreme 125R का नया वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS के साथ आता है। इसके मुकाबले में TVS Raider का सिंगल-सीट वेरिएंट ₹93,865 की कीमत पर उपलब्ध है।

इंजन और पावर

Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट में वही 124.7cc इंजन दिया गया है, जो ग्लैमर X को पावर करता है। यह इंजन 11.5hp पावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top