होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

हीरो ने छोटे शहरी लोगों के लिए लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत स्मार्टफोन वाली

Hero Xtreme 125R Price: हीरो ने Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इसमें ग्लैमर X वाला 124.7cc इंजन और सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider से होगा।

हीरो ने छोटे शहरी लोगों के लिए लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत स्मार्टफोन वाली

नया वेरिएंट लॉन्च

ग्लैमर X के लॉन्च के कुछ ही दिन बाद हीरो ने बिना ज्यादा शोर-शराबे के अपनी वेबसाइट पर Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट को लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट से करीब 2,000 रुपये कम है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

डिजाइन और सीटिंग

अब तक Xtreme 125R सिर्फ स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ आती थी, जो युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। लेकिन नए वेरिएंट में सिंगल-सीट सेटअप दिया गया है, जिससे राइडर और पिलियन दोनों को ज्यादा आराम मिलेगा। कीमत की बात करें तो यह मॉडल स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट (₹98,425) से ऊपर और स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट (₹1.02 लाख) से थोड़ा सस्ता है।

फीचर्स और मुकाबला

1 लाख रुपये की कीमत पर यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुए ग्लैमर X टॉप-वेरिएंट जितनी ही महंगी है। फर्क इतना है कि जहां ग्लैमर X में राइड-बाय-वायर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, वहीं Xtreme 125R का नया वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS के साथ आता है। इसके मुकाबले में TVS Raider का सिंगल-सीट वेरिएंट ₹93,865 की कीमत पर उपलब्ध है।

इंजन और पावर

Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट में वही 124.7cc इंजन दिया गया है, जो ग्लैमर X को पावर करता है। यह इंजन 11.5hp पावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment