गूगल का बड़ा तोहफा: इन लोगों को मिलेगा ₹17,500 वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री,जानें कैसे पाएं ये ऑफर।

Google AI Pro: गूगल ने दुनिया भर के लाखों स्टूडेंट्स को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने ₹17,500 सालाना वाले Google AI Pro प्लान को विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक साल तक पूरी तरह फ्री कर दिया है। इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स गूगल के एडवांस्ड AI फीचर्स और टूल्स का बिना कोई चार्ज दिए इस्तेमाल कर पाएंगे।

गूगल का बड़ा तोहफा: इन लोगों को मिलेगा ₹17,500 वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री,जानें कैसे पाएं ये ऑफर।

Free AI Tools for Students:अभी यह ऑफर अमेरिका, जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और ब्राजील के 18+ उम्र के छात्रों के लिए उपलब्ध है, और 6 अक्टूबर तक इसका फायदा उठाया जा सकता है। गूगल ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे और देशों में भी लागू किया जाएगा। पिछले महीने भारत के लिए भी इसी तरह की पेशकश की घोषणा की गई थी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Google AI Pro प्लान की कीमत

अमेरिका में इस प्लान की कीमत $19.99 (करीब ₹1,750) प्रति माह या $199.99 (करीब ₹17,500) सालाना है। सालाना प्लान लेने पर ग्राहक करीब ₹3,500 की बचत कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को क्या-क्या मिलेगा फ्री में?

इस फ्री सब्सक्रिप्शन में स्टूडेंट्स को ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे:

  • लेटेस्ट Gemini 2.5 Pro मॉडल पर डीप रिसर्च करने का एक्सेस
  • Veo 3 वीडियो जेनरेशन मॉडल से वीडियो बनाने की सुविधा
  • इमेज-टू-वीडियो बनाने के लिए Veo 2 की बढ़ी हुई लिमिट
  • Vertex AI पर Veo 3 Fast का सीमित एक्सेस
  • हर महीने 1,000 AI क्रेडिट्स, जिनसे टेक्स्ट, इमेज और वीडियो जेनरेट किए जा सकते हैं
  • NotebookLM में 5 गुना ज्यादा लिमिट के साथ ऑडियो ओवरव्यू और नोटबुक बनाने की सुविधा
  • Google Docs, Sheets, Slides में जेमिनी का एक्सेस
  • 2TB Google Drive, Gmail और Google Photos पर क्लाउड स्टोरेज

गूगल का यह कदम स्टूडेंट्स को AI टेक्नोलॉजी के एडवांस फीचर्स का अनुभव देने और उनकी स्किल्स को बढ़ाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top