Neeru Bajwa Tehran Movie: पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार नीरू बाजवा ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनानी शुरू कर दी है। हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली नीरू अब एक सीरियस और पावरफुल रोल में दिखाई देने वाली हैं।
John Abraham Zee5 Film: इस बार वह नज़र आएंगी जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म ‘तेहरान’ में। यह फिल्म 14 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी, और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति और भावनाओं से जुड़ी एक रोमांचक कहानी पेश करेगी।
‘Tehran Movie‘ क्यों है खास Neeru Bajwa के लिए?
नीरू बाजवा ने खुद इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं और इसे अपने करियर का एक अहम मोड़ बताया। उन्होंने कहा,
“’सन ऑफ सरदार 2′ जहां एक हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनर थी, वहीं ‘तेहरान’ एक गहरी, भावनात्मक और नैतिकता से भरपूर कहानी है। मेरा किरदार मजबूत है, जो मुश्किल हालात में भी अपने सिद्धांतों से नहीं डगमगाता।”
इस फिल्म में नीरू एक गंभीर और प्रभावशाली रोल निभा रही हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा।
जॉन अब्राहम के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर
नीरू बाजवा ने जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ करते हुए कहा,
View this post on Instagram
“जॉन के साथ काम करना मेरे लिए ड्रीम एक्सपीरियंस जैसा रहा। वह एक बेहद समर्पित कलाकार हैं और अपने रोल को पूरी सच्चाई के साथ निभाते हैं। उनके साथ काम करने से मेरा भी अभिनय और निखर कर सामने आया।”
Tehran Movie की कहानी
‘तेहरान’ एक जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो साल 2012 में दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके से प्रेरित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक और गोपनीय ऑपरेशन का हिस्सा होते हैं।
फिल्म में जहां एक्शन और ड्रामा भरपूर है, वहीं अंतरराष्ट्रीय राजनीति, भारत की सुरक्षा नीतियां और नैतिक दुविधाएं भी इसकी कहानी को खास बनाती हैं। इस फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
बाकी कलाकार और रिलीज़ डेट
Neeru Bajwa के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर और मधुरिमा तुली भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘तेहरान’ 14 अगस्त को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी, यानी इस स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों को एक दमदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी देखने को मिलेगी।
- और पढ़ें कौन हैं भारतीय मूल की Mathura Sridharan, जिनकी बिंदी पर अमेरिका में मचा हुआ है बवाल?
- छात्रों के लिए गुड न्यूज ! अब ChatGPT देगा पढ़ाई में साथ, सिर्फ जवाब नहीं सोचने पर मजबूर करेगा– जानिए Study Mode की पूरी कहानी
- Gold Price Today 4th August: आरबीआई की बैठक होते ही सोना के साथ चांदी भी सस्ती हुई, जानें 4 अगस्त 2025 को आपके शहर का ताजा भाव
- Dreame F02 इलेक्ट्रिक टूथब्रश: स्टाइलिश डिज़ाइन और 90 दिन की बैटरी के साथ दमदार एंट्री!जानें कीमत
- Neeru Bajwa की धमाकेदार वापसी: अब ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम के साथ आएंगी नजर, निभाएंगी दमदार रोल, जाने रिलीज की तारीख - August 4, 2025
- 43 साल की Anushka Shetty ने तोड़ी चुप्पी: शादी, बच्चे और सिंगल लाइफ को लेकर कही दिल छू लेने वाली बातें,चाहे जो भी हो, शादी … - August 1, 2025
- Dhadak 2 Review:: इस बार जातिवाद और नारी सशक्तिकरण पर है फोकस, लेकिन क्या दिल भी जीत पाई फिल्म? - August 1, 2025