Starlink India kab aayega: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही एलन मस्क की कंपनी Starlink को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा बयान दिया है। दूरसंचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि Starlink भारत में अधिकतम 20 लाख यूजर्स को ही कनेक्शन दे पाएगी, और इसकी इंटरनेट स्पीड 200 Mbps तक सीमित रहेगी।
Starlink Internet Speed in India: मंत्री ने स्पष्ट किया कि इससे बीएसएनएल (BSNL) और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
Starlink से BSNL को कोई खतरा नहीं: मंत्री का साफ जवाब
बीएसएनएल की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “Starlink का टारगेट ग्रामीण और दूरदराज के इलाके हैं। यह सेवा वहां दी जाएगी जहां मौजूदा नेटवर्क पहुंच नहीं पाया है। बीएसएनएल की पहले से ही इन क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है, ऐसे में Starlink से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।”
सैटकॉम सेवा की शुरुआती लागत ₹3000 प्रति माह तक
मंत्री ने बताया कि सैटकॉम सेवाओं की लागत आम मोबाइल सेवाओं से काफी अधिक होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹3,000 प्रति माह हो सकती है, जिससे यह सेवा मुख्य रूप से प्रिमियम या जरूरतमंद ग्रामीण उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित रह सकती है।
BSNL की 4G सेवाएं शुरू, फिलहाल टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं
बैठक में मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि BSNL की 4G सेवा का रोलआउट पूरा हो चुका है। अब कंपनी तेजी से नेटवर्क विस्तार और सेवा सुधार की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी के लिए BSNL टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं बना रही है।
Starlink कब से इंटरनेट सेवा चालू करेगी।
Starlink की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन सरकार का मानना है कि इसकी पहुंच और प्रभाव सीमित रहेगा। जबकि BSNL जैसे सरकारी सेवा प्रदाता पहले से ही देश के दूरदराज के इलाकों में मजबूत आधार रखते हैं।
- और पढ़े मिडिल क्लास लड़कियों का स्टाइलिश सफर होगा आसान, 9 साल की बैटरी वारंटी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kinetic DX Electric Scooter
- Sahjan ka soup : सहजन के सूप को सुबह सुबह करें डाइट में शामिल, वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला देसी हेल्थ टॉनिक
- अब पुरुष भी सोच रहे फैमिली प्लानिंग! जानिए क्यों बढ़ रहा है Sperm Freezing का ट्रेंड, कितना आता है खर्चा और क्या है फायदा; जानें सबकुछ
- Social Media बना सिर का दुश्मन! स्क्रोल करते-करते उड़ रहे बाल, 20 की उम्र में दिखने लगे गंजेपन के लक्षण
- OpenAI का बड़ा तोहफ़ा: भारतीय यूज़र्स के लिए अब ChatGPT Go एक साल तक बिल्कुल फ्री! - October 29, 2025
- Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रहे हैं नए 7-Seater SUV Models — Tata, Hyundai, Kia, Renault और Nissan की तैयारियां तेज! - October 27, 2025
- Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स - October 27, 2025