Son Of Sardaar 2 Trailer रिलीज़: कॉमेडी, एक्शन और देसी ड्रामा के साथ लौटे अजय देवगन, मृणाल ठाकुर संग जोड़ी मचाएगी धमाल!

Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के इस सीक्वल में एक बार फिर

Son Of Sardaar 2 Trailer रिलीज़: कॉमेडी, एक्शन और देसी ड्रामा के साथ लौटे अजय देवगन, मृणाल ठाकुर संग जोड़ी मचाएगी धमाल!
Image Source By X ( फिल्म Son Of Sardaar 2‘ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़)

Mrunal Thakur Upcoming Movies: वही चटपटा पंजाबी तड़का, भरपूर एक्शन, देसी कॉमेडी और दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

ट्रेलर की शुरुआत ही जबरदस्त

करीब 2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक फनी और अनोखे पल से – जहां एक अंग्रेज़ी बेबे पोल डांस करते हुए फनी अंदाज़ में गिर जाती है। यहीं से शुरू होती है अजय देवगन यानी जस्सी की चटपटी और मसालेदार कहानी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इस बार जस्सी ना सिर्फ शेर दिल सरदार है, बल्कि एक ‘शादी एक्सपर्ट’ भी बन चुका है, जो एक खास शादी करवाने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है। और इस मिशन में उनका साथ दे रही हैं मृणाल ठाकुर, जो खुद को अजय की बेटी और अजय को अपना पापा बताकर एक नई मुसीबत में डाल देती हैं।

अजय-मृणाल की नई जोड़ी में कमाल की केमिस्ट्री

ट्रेलर में अजय और मृणाल की नई जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों की ट्यूनिंग, कॉमिक टाइमिंग और देसी स्टाइल में नोकझोंक फिल्म को मजेदार बना रही है। रवि किशन को इंप्रेस करने के लिए अजय जिस तरह ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी सुनाते हैं, वो सीन ट्रेलर की खास हाइलाइट बन गया है।

अजय देवगन का नया अंदाज़ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

23 जून को अजय देवगन ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके कड़े (कंगन) से बिजली निकलती दिखी थी। यह पोस्टर ही दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्साह को तेज कर गया था। अब ट्रेलर में उनका एक्शन से भरपूर अंदाज़, गहरी आंखों वाला लुक और संवाद अदायगी ने फिर से साबित कर दिया है कि अजय देवगन क्यों आज भी एक्शन-कॉमेडी के बादशाह हैं।

Son Of Sardaar 2 फिल्म की कास्ट और टीम

‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अजय और मृणाल के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, कुबरा सैत और रवि किशन जैसे जबरदस्त कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी में और रंग भरेंगे।

कब होगी Son Of Sardaar 2 रिलीज़?

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म ना सिर्फ हंसी से लोटपोट करेगी, बल्कि अजय देवगन की दमदार स्क्रीन प्रजेंस के साथ सिनेमाघरों में तालियों की गूंज भी सुनाई देगी।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top