होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

1X Technologies ने लॉन्च किया Humanoid Robot Neo, करेगा घर सफाई से लेकर रसोई के काम, जानें कितनी है कीमत

Humanoid Robot Neo Price in India: रोबोटिक्स कंपनी 1X Technologies ने अपना पहला कंज्यूमर-फेसिंग ह्यूमनॉइड रोबोट Neo पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं।

1X Technologies ने लॉन्च किया Humanoid Robot Neo, करेगा घर सफाई से लेकर रसोई के काम, जानें कितनी है कीमत

Neo को खास तौर पर घरेलू काम आसान बनाने और इंसानों जैसे रियल-लाइफ असिस्टेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे वॉइस कमांड और मोबाइल ऐप दोनों से कंट्रोल किया जा सकता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

1X Technologies Robot Features: Neo टेंडन-ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स के साथ आता है, जो इसे स्मूद और नेचुरल मूवमेंट देता है। यह एक बार के चार्ज पर 4 घंटे तक काम कर सकता है और 24.95 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है।

कीमत और प्री-ऑर्डर

Neo की कीमत कंपनी ने 20,000 डॉलर (लगभग ₹17.72 लाख) रखी है। फिलहाल इसे कंपनी की वेबसाइट से $200 (₹17,735) देकर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जो पूरी तरह रिफंडेबल है।

जो लोग एकमुश्त भुगतान नहीं करना चाहते, उनके लिए 1X Technologies ने $499 (₹44,250) का मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है।

Neo Robot: डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस

Neo में टेंडन-ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स और 3D लैटिस पॉलीमर बॉडी दी गई है। इसकी हाइट 1.68 मीटर और वजन लगभग 30 किलो है। रोबोट का ऑपरेटिंग नॉइज़ सिर्फ 22 डेसिबल है, यानी यह काफी शांत तरीके से काम करता है।

चार्जिंग पर यह रोबोट 4 घंटे तक चलता है। यह 24.95 किग्रा वजन उठा सकता है और 69.85 किग्रा तक का सामान मूव कर सकता है। Neo तीन कलर्स— टैन, ग्रे और डार्क ब्राउन में उपलब्ध है।

घर के कामों में देगा साथ

Neo को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह रोज़मर्रा के घरेलू कामों में आपकी मदद कर सके। यह कपड़े फोल्ड करने, अलमारियाँ व्यवस्थित करने, कमरे साफ करने जैसे कार्य कर सकता है।

वॉइस कमांड और ऐप कंट्रोल सपोर्ट के साथ इसमें टास्क शेड्यूलिंग और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं हैं।

इसमें बिल्ट-इन लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) मौजूद है, जिससे यह इंसानों की तरह बात कर सकता है, जवाब देता है और सुझाव भी देता है।

AI, प्राइवेसी और पर्सनलाइजेशन

Neo ऑडियो, विजुअल और मेमोरी डेटा को संयोजित करके यूजर एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करता है। यह किचन आइटम्स पहचानकर उनके आधार पर रेसिपी भी सुझा सकता है।

कंपनी के मुताबिक, यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए इसमें मल्टी लेयर सिक्योरिटी सिस्टम दिया गया है। शुरुआती यूजर्स को इसकी AI ट्रेनिंग में सपोर्ट करने के लिए कुछ समय तक ह्यूमन टेलीऑपरेशन में भी मदद करनी होगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment