होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Zoho ने लॉन्च किया देसी Smart Zoho POS Device |अब मिलेगी पेमेंट के साथ प्रिंटेड रिसीट; Paytm और PhonePe को टक्कर

Zoho POS Device Kya hai: स्वदेशी टेक कंपनी Zoho लगातार अपने इनोवेशन से सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में इसका इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai काफी चर्चा में रहा था, जिसे सरकार भी बढ़ावा दे रही है। अब कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है –

Zoho Smart POS India & Zoho POS Features

https://www.

Paytm PhonePe Competitor: Zoho ने अब पॉइंट ऑफ सेल (Zoho POS) मशीनों की बिक्री शुरू कर दी है, जिससे छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए पेमेंट प्रोसेस और भी आसान हो जाएगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Zoho POS की खासियतें

Zoho Payments India: Zoho का नया स्मार्ट POS डिवाइस टच स्क्रीन इंटरफेस के साथ आता है और इसमें इनबिल्ट प्रिंटर भी मौजूद है। यानी अब ग्राहक को पेमेंट के बाद हाथों-हाथ प्रिंटेड रिसीट मिल जाएगी।

यह मशीन 4G, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट करती है और इसके जरिए व्यापारी चिप कार्ड, UPI और QR कोड से पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं।

फिलहाल भारत में Paytm और PhonePe जैसी कंपनियों के Zoho POS सिस्टम बाजार में छाए हुए हैं, लेकिन Zoho का यह नया डिवाइस इन्हें सीधी टक्कर देने की पूरी क्षमता रखता है।

बिजनेस के लिए ऑल-इन-वन सॉल्यूशन

यह डिवाइस Zoho Payments के तहत लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह उनके पेमेंट प्लेटफॉर्म का नेचुरल एक्सपैंशन है, जो 2024 में सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के रूप में शुरू हुआ था।

Zoho POS के पास पहले से ही छोटे और मीडियम बिजनेस के लिए अकाउंटिंग, इनवॉइसिंग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट जैसे टूल्स मौजूद हैं। अब इन टूल्स को POS डिवाइस से जोड़ दिया गया है ताकि व्यापारी रियल टाइम पेमेंट ट्रैकिंग और पूरा लेखा-जोखा एक ही डैशबोर्ड पर देख सकें।

Zoho का यूनिफाइड बिजनेस डैशबोर्ड पेमेंट, बिलिंग और रिपोर्टिंग से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह दिखाता है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे PCI DSS सर्टिफाइड बनाया है, जिससे यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Arattai: WhatsApp को दे रहा है टक्कर

Zoho का चैटिंग ऐप Arattai भी इन दिनों खूब चर्चा में है। भारत में जहां WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, वहीं Arattai को स्वदेशी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

इस ऐप में चैटिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो मीटिंग जैसी सुविधाएं हैं। हालांकि अभी इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है, लेकिन कंपनी ने जल्द ही इस फीचर को लाने का वादा किया है।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैटिंग प्राइवेसी का गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है — यानी जब यह फीचर जुड़ जाएगा, तब किसी तीसरे व्यक्ति या कंपनी के लिए चैट डेटा तक पहुंचना नामुमकिन होगा।

वहीं WhatsApp में यह फीचर पहले से मौजूद है और कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इसका ऑडिट भी किया है। अब सबकी नजर इस पर है कि Arattai किस तरह से यूजर्स का भरोसा जीतते हुए WhatsApp को चुनौती देता है।

नतीजा

Zoho का यह कदम भारतीय डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव ला सकता है। एक तरफ स्वदेशी Arattai ऐप सोशल कम्युनिकेशन में अपनी पहचान बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ Zoho POS डिवाइस व्यापारियों के लिए आसान, सुरक्षित और पेपर-प्रिंटेड पेमेंट सॉल्यूशन लेकर आया है।

भविष्य में यह देखना दिलचस्प होगा कि Zoho POS अपने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के इस कॉम्बिनेशन से Paytm, PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियों को कितनी कड़ी टक्कर देता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment