सैयारा’ में अहान पांडे संग रोमांस कर रही हीरोइन  छा गईं Aneeta Padda! जानिए कौन हैं ये नई बॉलीवुड हीरोइन

Who is Saiyaara Actress Aneeta Padda:  डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। लेकिन ट्रेलर में उनके साथ नजर आने वाली खूबसूरत हीरोइन को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है।

सैयारा' में अहान पांडे संग रोमांस कर रही हीरोइन  छा गईं Aneeta Padda! जानिए कौन हैं ये नई बॉलीवुड हीरोइन

Aneeta Padda Biography: क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘सैयारा’ की लीड एक्ट्रेस अनीत पद्दा कौन हैं? आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ – उम्र, कहां से हैं, अब तक कहां-कहां नजर आई हैं, और सोशल मीडिया पर कितनी पॉपुलर हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कौन हैं अनीत पद्दा?

सैयारा' में अहान पांडे संग रोमांस कर रही हीरोइन  छा गईं Aneeta Padda! जानिए कौन हैं ये नई बॉलीवुड हीरोइन

अनीत पद्दा एक उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो ‘सैयारा’ फिल्म से बतौर लीड हीरोइन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

अनीत पद्दा की उम्र और बैकग्राउंड

सैयारा' में अहान पांडे संग रोमांस कर रही हीरोइन  छा गईं Aneeta Padda! जानिए कौन हैं ये नई बॉलीवुड हीरोइन

जन्म: 14 अक्टूबर 2002

उम्र: 22 साल (2025 के अनुसार)

जन्मस्थान: अमृतसर, पंजाब
अनीत ने बहुत छोटी उम्र से एक्टिंग का सपना देखा और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं। उनकी जर्नी की शुरुआत कई एडवर्टाइजमेंट कमर्शियल्स से हुई।

Aneeta Padda का बॉलीवुड में डेब्यू से पहले का सफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

हालांकि ‘सैयारा’ उनकी पहली लीड फिल्म है, लेकिन इससे पहले वे काजोल स्टारर ‘सलाम वेंकी’ में एक सपोर्टिंग किरदार में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था और अनीत के परफॉर्मेंस को नोटिस भी किया गया।

OTT पर भी बना चुकी हैं पहचान Aneeta Padda

OTT पर भी बना चुकी हैं पहचान Aneeta Padda

अनीत पद्दा ने ओटीटी पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वे अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘Big Girls Don’t Cry’ में एक प्रमुख किरदार निभा चुकी हैं। ये सीरीज 2024 में रिलीज हुई थी। जिसके
डायरेक्टर्स: सुधांशु सरिया, कोपल नैथानी और करण कपाड़िया थे। और उस वेब सीरीज का क्रिएटर: नित्या मेनन थी।

सोशल मीडिया पर भी हैं सुपर एक्टि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

अनीत पद्दा का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी काफी पॉपुलर है।
अनीत पद्दा का इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स: 1.16 लाख से ज्यादा है। और अबतक कुल फॉलो करती हैं: 713 प्रोफाइल्स, जिनमें अर्जुन कपूर, सारा अली खान और YRF शामिल हैं। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

अनीत पद्दा का बॉयफ्रेंड कौन है?

अनीता

फिलहाल अनीत पद्दा की लव लाइफ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ नहीं बताया है।

निष्कर्ष

Aneeta Padda उन न्यूकमर्स में से हैं जिनकी खूबसूरती के साथ-साथ टैलेंट भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। ‘सैयारा’ से उनका डेब्यू इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में वे बॉलीवुड में लंबा सफर तय कर सकती हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं नई जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस के बारे में, तो अनीत पद्दा को जरूर फॉलो करें — क्योंकि ये नाम जल्द ही हर किसी की जुबान पर होगा।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top