होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Avneet Kaur Wimbledon में दिखीं विराट-अनुष्का के साथ, Photos देख लोग बोले- तलाक करवाकर मानेगी क्या? जानें पूरा मामला

Avneet Kaur Wimbledon: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। हाल ही में वह लंदन में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन 2025 में पहुंचीं, जहां से उन्होंने अपनी शानदार फोटोज शेयर कीं।

Avneet Kaur Wimbledon में दिखीं विराट-अनुष्का के साथ, Photos देख लोग बोले- तलाक करवाकर मानेगी क्या? जानें पूरा मामला

Who is Avneet Kaur Wimbledon: लेकिन इस बार उनके लुक से ज़्यादा चर्चा उनके टाइमिंग की हो रही है – क्योंकि अवनीत उसी दिन विंबलडन पहुंचीं, जिस दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद थे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

विराट-अनुष्का के साथ दिखीं अवनीत, लोग बोले-

Avneet Kaur Wimbledon में दिखीं विराट-अनुष्का के साथ, Photos देख लोग बोले- तलाक करवाकर मानेगी क्या? जानें पूरा मामला

Avneet Kaur Biography : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विंबलडन में नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते दिखे। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं उसी दिन अवनीत कौर ने भी अपने Wimbledon लुक की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वो व्हाइट स्कर्ट, टॉप, स्कार्फ और स्टाइलिश सनग्लासेस में नजर आईं। उन्होंने लिखा:

“Wimbledon में एक दिन! यहां बुलाने के लिए धन्यवाद… There’s only one Wimbledon.”

बस फिर क्या था, लोगों ने अवनीत की पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी। किसी ने कहा – “जहां विराट जाएंगे, वहां मैं भी जाऊंगी” तो किसी ने लिखा – “फेम के लिए कुछ भी कर रही है ये लड़की!”

क्यों ट्रोल हो रहीं हैं अवनीत कौर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

लोगों का मानना है कि अवनीत जानबूझकर विराट के आसपास दिखने की कोशिश कर रही हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि कुछ समय पहले विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम फैन पेज से अवनीत की तस्वीर को ‘लाइक’ किया गया था, जिसपर काफी बवाल हुआ था।

हालांकि बाद में विराट कोहली ने सफाई दी कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती थी। लेकिन उस एक ‘लाइक’ ने अवनीत को रातोंरात वायरल कर दिया और उनके लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए थे।

अनुष्का शर्मा का ‘मूड ऑफ’ और सोशल मीडिया की अटकलें

इंटरनेट पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुष्का शर्मा का मूड थोड़ा गंभीर दिख रहा है। कई यूजर्स इन तस्वीरों को अवनीत की मौजूदगी से जोड़ रहे हैं। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन गॉसिप का बाजार गर्म है।

शुभमन गिल के साथ भी जुड़ चुका है नाम

अवनीत कौर कौन हैं और उसका करियर –

अवनीत का नाम पहले भी क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ चुका है, जब उन्होंने दुबई में ICC Champions Trophy के दौरान भारत की जीत पर फोटोज पोस्ट की थीं। तब भी सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशन की अटकलें लगाई जा रही थीं।

अवनीत कौर कौन हैं और उसका करियर –

अवनीत कौर कौन हैं और उसका करियर –

अवनीत कौर ने टीवी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख लिया है। 2023 में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ Tikku Weds Sheru में नजर आईं। इसके बाद 2024 में उन्होंने Love Ki Arrange Marriage में सनी सिंह के साथ काम किया और अब उनकी फिल्म Love in Vietnam भी रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी उनके को-स्टार हैं।

Avneet Kaur सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है वायरल

विंबलडन जैसे ग्लोबल इवेंट में किसी स्टार का पहुंचना बड़ी बात होती है। लेकिन जब वो अवनीत कौर हों – और उसी दिन विराट और अनुष्का भी वहां हों – तो लोगों की नजरें सिर्फ मैच पर नहीं, कैमरे की क्लिक पर भी होती हैं। अब ये महज एक संयोग है या कोई प्लानिंग –

ये तो समय बताएगा। लेकिन सोशल मीडिया पर अवनीत कौर का Wimbledon लुक और ट्रोलिंग दोनों ही वायरल हो चुके हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment