धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?

Who is Sara Arjun: आदित्य धर की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का पहला लुक सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया है। रणवीर सिंह के जबरदस्त और खूंखार अवतार ने जहां सबको चौंका दिया, वहीं फिल्म में उनकी को-स्टार सारा अर्जुन भी जबरदस्त चर्चा में आ गई हैं।

धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?

Sara Arjun Biography In Hindi: रणवीर सिंह का 40वां जन्मदिन उनके फैंस के लिए एक यादगार बन गया, जब निर्माताओं ने ‘धुरंधर’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज किया। लंबे बाल, सिगरेट और आंखों में बर्बरता लिए रणवीर का यह लुक बेहद इंटेंस है। लेकिन इस वीडियो की एक और खास बात है—रणवीर के साथ नजर आईं यंग एक्ट्रेस सारा अर्जुन, जिनकी झलक ने लोगों को चौंका दिया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सोशल मीडिया पर छाए रणवीर-सारा

धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?

वीडियो में सारा अर्जुन को एक मॉडर्न लुक में दिखाया गया है, और ज्यादातर सीन रणवीर के साथ उनके रोमांटिक पलों के हैं। दर्शक न सिर्फ उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि रणवीर और सारा के बीच उम्र के अंतर को लेकर भी इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है।

रणवीर-सारा की उम्र में 20 साल का अंतर

धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?

जहां रणवीर सिंह अब 40 साल के हो चुके हैं (6 जुलाई, 1985), वहीं सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ था, और वह अभी सिर्फ 20 साल की हैं। यानी दोनों के बीच पूरे 20 साल का फासला है। हालांकि दोनों स्टार्स ने अब तक इस उम्र के फासले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

कौन हैं सारा अर्जुन?

Sara Arjun के पिता भी हैं जबरदस्त एक्टर

Sara Arjun कोई नई पहचान नहीं हैं। वह साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बाल कलाकार की छवि से काफी लोकप्रिय रही हैं। वे मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। सारा ने महज 2 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी और 5 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा टीवी ऐड्स कर चुकी थीं।

उनकी पहली फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ (2011) थी, जिसमें उन्होंने विक्रम के साथ शानदार अभिनय किया। उन्होंने उस वक्त सिर्फ 6 साल की उम्र में नीला का किरदार निभाकर दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया था।

Sara Arjun के पिता भी हैं जबरदस्त एक्टर

Sara Arjun के पिता भी हैं जबरदस्त एक्टर

सारा के पिता राज अर्जुन भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं। भोपाल से ताल्लुक रखने वाले राज ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘रईस’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘शेरशाह’, ‘आर्टिकल 370’ और हालिया फिल्म ‘रजाकार: साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ में नजर आ चुके हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ क्यों है खास?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

‘धुरंधर’ को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, Sara Arjun, आर. माधवन, और संजय दत्त जैसे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। एक्शन, इमोशन और पावरफुल ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने वाली है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top