होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WhatsApp से LPG गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? जानिए आसान तरीका

WhatsApp Se LPG Gas Book Kaise Kare:
आज मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग और चैटिंग के अलावा अब यह कई रोज़मर्रा के काम भी आसान बना देता है। इसी में एक है – LPG गैस सिलेंडर बुकिंग

WhatsApp से LPG गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? जानिए आसान तरीका

WhatsApp Se LPG Cylinder Booking Kaise Kare: अब आपको गैस बुक करने के लिए बार-बार कॉल करने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि आप WhatsApp के जरिए कुछ ही मिनटों में सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक करने का फायदा

पहले जहां गैस सिलेंडर बुक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर मिलाना पड़ता था, वहीं अब आप बस एक मैसेज करके घर बैठे बुकिंग पूरी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने गैस प्रोवाइडर का ऑफिशियल WhatsApp नंबर सेव करना होगा।

अलग-अलग गैस कंपनियों के WhatsApp नंबर

HP Gas (Hindustan Petroleum): 9222201122

Indane (Indian Oil): 7588888824

Bharat Gas: 1800224344

जिस कंपनी से आप LPG सिलेंडर लेते हैं, उस नंबर को अपने मोबाइल कॉन्टैक्ट में सेव कर लें।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस – WhatsApp से गैस सिलेंडर बुकिंग

सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।

सेव किए गए गैस प्रोवाइडर के WhatsApp नंबर पर “Hi” मैसेज भेजें।

आपको तुरंत एक ऑटो-रिप्लाई मैसेज मिलेगा जिसमें कई ऑप्शन होंगे।

लिस्ट में से “बुक सिलेंडर” / “Refill Booking” का ऑप्शन चुनें।

अब अपनी कस्टमर आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

डिटेल भरने के बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।

कुछ ही देर में आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना किसी झंझट के सिर्फ WhatsApp से LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

PowersMind डिजिटल के सहायक समाचार संपादक, पत्रकारिता में लंबा अनुभव you tube news channel और खुद की निजी वेबसाइट से होते हुए PowersMind तक का सफर। देश-प्रदेश, लेटेस्ट न्यूज वेब स्टोरीज, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष रुचि। डिजिटल मीडिया में नए प्रयोगों और नवाचारों के प्रति उत्साह, साथ ही लगातार सीखने की इच्छा।

Leave a Comment