होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WhatsApp का नया फीचर: अब अनजान लोगों के मैसेज अपने आप होंगे ब्लॉक, सीमित होंगे अनरीड मैसेज, जानिए कैसे

WhatsApp New Feature 2025: व्हाट्सएप लगातार यूज़र्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जो उन यूज़र्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है जिन्हें रोज़ाना ढेर सारे अनरीड मैसेज मिलते हैं।

WhatsApp का नया फीचर: अब अनजान लोगों के मैसेज अपने आप होंगे ब्लॉक, सीमित होंगे अनरीड मैसेज, जानिए कैसे
Image Source By Meta

WhatsApp New Update 2025: नया फीचर खास तौर पर अनरीड मैसेज की लिमिट तय करने से जुड़ा है। यानी अगर कोई व्यक्ति या बिजनेस अकाउंट बार-बार आपको मैसेज भेजता है और आप लंबे समय तक उन्हें नहीं खोलते, तो WhatsApp उस सेंडर के नए मैसेज अस्थायी रूप से डिलीवर नहीं करेगा।

जैसे ही आप पुराने मैसेज पढ़ लेंगे, यह लिमिट अपने आप रीसेट हो जाएगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

स्पैम और फालतू मैसेज पर कंट्रोल

यह फीचर स्पैम मैसेज और बल्क मैसेज भेजने वाले खातों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
नई “मैसेज कैप लिमिट” न सिर्फ पर्सनल चैट पर बल्कि बिजनेस अकाउंट्स पर भी लागू होगी।

WhatsApp ने TechCrunch को बताया कि आम यूज़र्स शायद ही कभी इस लिमिट तक पहुंचेंगे, क्योंकि इसका असर केवल उन पर होगा जो बार-बार अनचाहे या विज्ञापन वाले मैसेज भेजते हैं। कंपनी इस समय अलग-अलग cap numbers पर टेस्टिंग कर रही है ताकि यह फीचर सही यूज़र्स को प्रभावित न करे।

स्पैम की बढ़ती समस्या पर सख्ती

पिछले कुछ सालों से WhatsApp पर स्पैम और फेक मैसेज की समस्या बढ़ती जा रही है। कंपनी ने पहले भी यूज़र्स को बिजनेस अकाउंट्स के मार्केटिंग मैसेज से “Unsubscribe” करने का विकल्प दिया था, लेकिन इससे परेशानी पूरी तरह खत्म नहीं हुई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ साल 2025 की पहली छमाही में ही WhatsApp ने करीब 6.8 मिलियन से ज़्यादा अकाउंट्स को स्पैम और स्कैम एक्टिविटी में शामिल होने के कारण बैन किया था।

कई देशों में शुरू होगी टेस्टिंग

यह नया ऑटो-ब्लॉक फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में कई देशों में टेस्टिंग के लिए शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही WhatsApp एक और नया फीचर — Status Questions — पर भी काम कर रहा है, जो Instagram के “Question Sticker” जैसा होगा।
फिलहाल यह फीचर Android यूज़र्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment