WhatsApp Mule Scam: सोशल मीडिया पर घूमते हुए आपने भी ऐसे अनगिनत मैसेज देखे होंगे—“घर बैठे कमाओ”, “बस एक टास्क पूरा करो और पैसे कमाओ”, “0 निवेश में हजारों कमाएं”। ये ऑफर जितने आकर्षक दिखते हैं, उतने ही खतरनाक हैं।
WhatsApp QR Code Scam: दरअसल, गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला Indian Cyber Crime Coordination Center (I4C) ने साफ चेतावनी दी है कि ये संदेश एक बड़े साइबर फ्रॉड का हिस्सा हैं, जिसके जरिए स्कैमर्स आपका वॉट्सएप अकाउंट पूरी तरह हाईजैक कर लेते हैं।
कैसे शुरू होता है यह स्कैम?
WhatsApp Hack Warning: इस पूरे धोखे की शुरुआत सोशल मीडिया पर दिए गए ‘ऑनलाइन अर्निंग’ वाले विज्ञापनों से होती है। आपको बताया जाता है कि बस एक छोटा-सा डिजिटल टास्क करना है—जैसे किसी लिंक को शेयर करना, वीडियो लाइक करना या वेबसाइट विज़िट करना।
इसके बाद स्कैमर्स आपको एक वेबसाइट पर ले जाते हैं जहाँ एक WhatsApp Web का QR कोड दिखाया जाता है।
उन्हें यह बताना होता है कि कोड तभी स्कैन होगा जब आप “रजिस्ट्रेशन कंप्लीट” करेंगे। जैसे ही आप इस QR कोड को स्कैन करते हैं, आपका वॉट्सएप उसी तरह किसी अनजान डिवाइस पर खुल जाता है, जैसे आप खुद लैपटॉप में WhatsApp Web चलाते हैं।
इसके बाद क्या होता है? पूरा कंट्रोल स्कैमर्स के पास चला जाता है
WhatsApp Online Earning Scam:एक बार वॉट्सएप लिंक हो गया, तो फिर ठगों को आपकी:
पूरी चैट
कॉन्टैक्ट लिस्ट
मैसेज भेजने, डिलीट करने
और अकाउंट का दुरुपयोग करने
की पूरी पहुंच मिल जाती है।
आपको कोई अलर्ट भी नहीं मिलता—आपका वॉट्सएप चुपचाप किसी और के हाथ में चला जाता है। इसी वजह से इसे WhatsApp Mule Scam कहा जा रहा है, क्योंकि स्कैमर्स आपका नंबर ‘म्यूल’ की तरह इस्तेमाल करते हैं ताकि ठगी आपसे करवाएं, और पकड़े जाने पर कानूनी जिम्मेदारी भी आपकी बने।
- संबंधित खबरें Smartphone Tips : फोन बार-बार स्लो या हैंग हो रहा है? अपनाएं ये 5 आसान उपाय,1 मिनट में दूर होगी परेशान
- फोन एक ही स्क्रीन पर फ्रीज हो गया ,कोई बटन न चले? ऐसे इन आसान स्टेप्स से करें Phone फोर्स रीस्टार्ट
- सावधान! अगर आपके Phone में दिख रहे हैं ये 5 डरावने संकेत, तो समझ लीजिए फोन का The End; शुरू हो चुका है!
- Smartphone Addiction: Dry Eyes, Stress, Anxiety तक..सुबह उठते फोन देखने से फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर
कैसे होता है आपका नंबर इंटरनेशनल फ्रॉड में इस्तेमाल?
I4C के अनुसार, इन हाइजैक्ड वॉट्सएप अकाउंट्स का उपयोग—
फिशिंग लिंक्स भेजने
निवेश के नाम पर ठगी करने
अंतरराष्ट्रीय पैसों की ठगी के लिए
नकली इमरजेंसी मैसेज भेजने
के लिए किया जाता है।
चूंकि मैसेज आपके नंबर से भेजे जाते हैं, सामने वाला बिना शक के भरोसा करता है। और जब मामला जांच तक जाता है, तो पुलिस सबसे पहले आपके नंबर को ट्रेस करती है—यानी मुश्किल में फंसते हैं आप।
कैसे बचें इस WhatsApp Mule Scam से?
अपना वॉट्सएप सुरक्षित रखना बेहद आसान है, बस थोड़ी सतर्कता जरूरी है:
किसी भी अनजान QR कोड को कभी स्कैन न करें, चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न हो।
WhatsApp में जाएं → Linked Devices और देखें कि कोई अनजान डिवाइस तो नहीं।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (6-digit PIN) ज़रूर ऑन रखें।
कोई भी कंपनी या जॉब प्रोवाइडर आपको वॉट्सएप लिंक करने या अकाउंट किराए पर देने को नहीं कहता।
याद रखें—कुछ पैसों का लालच आपका वॉट्सएप, आपकी पहचान और आपकी डिजिटल प्राइवेसी सब छीन सकता है।
- और पढ़ें Nothing Phone 3a Lite भारत में लॉन्च: सस्ता, स्टाइलिश और ट्रिपल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन
- Randeep Hooda-Lin Lashram Pregnancy: शादी के दो साल बाद रणदीप और लिन बने पैरेंट्स-टू-बी, इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
- Online Dating Tips for Youth : ऑनलाइन डेटिंग बन सकती है जानलेवा, मिलने से पहले इन 6 बातों का जरुर रखें खयाल
- Doom Scrolling क्या है? रील्स स्क्रॉल करने की आदत कैसे दिमाग को कमजोर बना रही है
- Vivo X300 Series धमाका! 200MP कैमरा और 90W चार्जिंग के साथ मार्केट में आग लगा दी - December 2, 2025
- Lava का सबसे खतरनाक Gaming Beast! Play Max 5G सिर्फ 12,000 में आ रहा है मार्केट हिलाने - December 2, 2025
- Apple का 5.6mm वाला सुपर स्लिम फोन iPhone Air हुआ सस्ता—नई कीमत चौंका देगी! - December 2, 2025