होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WhatsApp पर Digilocker डॉक्यूमेंट्स कैसे पाएं? PAN, DL, RC और सर्टिफिकेट तुरंत मोबाइल पर

WhatsApp Digilocker Se Certificate Kaise Nikale: भारत सरकार ने अब MyGov और WhatsApp की मदद से डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स सीधे चैट में उपलब्ध कराने का नया तरीका लॉन्च किया है।

WhatsApp पर Digilocker डॉक्यूमेंट्स कैसे पाएं? PAN, DL, RC और सर्टिफिकेट तुरंत मोबाइल पर

इसका मकसद आम नागरिकों को सरकारी दस्तावेज़ जैसे PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल RC, इंश्योरेंस पॉलिसी या CBSE सर्टिफिकेट्स अपने मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध कराना है। अब डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं, सबकुछ सीधे WhatsApp पर।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सरकार के अनुसार, MyGov Helpdesk WhatsApp सर्विस नागरिकों को डिजिटल सर्विसेज और गवर्नेंस में आसान और पारदर्शी एक्सेस देती है। यह कदम Digital India के “Ease of Living” मिशन का हिस्सा है, ताकि सरकारी डॉक्यूमेंट्स हर किसी की उंगलियों पर उपलब्ध हों।

WhatsApp पर Digilocker कैसे इस्तेमाल करें

अपने मोबाइल में WhatsApp नंबर +91 9013151515 सेव करें।

WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Namaste”, “Hi” या Digilocker लिखकर मैसेज भेजें।

कुछ ही देर में आपको MyGov Helpdesk का ऑटो-रिप्लाई मिलेगा, जिसमें उपलब्ध सर्विसेज की लिस्ट होगी।

जिस डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत है, उसका नंबर टाइप करें। जैसे PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल RC।

अगर आपका डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर में सेव है, तो आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन के बाद यह सीधे WhatsApp पर मिल जाएगा।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं

  • PAN कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • इंश्योरेंस पॉलिसी (लाइफ और नॉन-लाइफ)
  • CBSE क्लास 10 और 12 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • अन्य Digilocker में सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स

ध्यान दें: यह सर्विस केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है, जिनके डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर अकाउंट में सेव हैं। Digilocker ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

WhatsApp पर Digilocker इस्तेमाल करने के लिए जरूरी बातें

आपके डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर में सेव होने चाहिए।

MyGov Helpdesk नंबर (+91 9013151515) सेव करके WhatsApp पर “Hi” या “Namaste” भेजना होगा।

यह सर्विस भारत में सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment