WhatsApp Digilocker Se Certificate Kaise Nikale: भारत सरकार ने अब MyGov और WhatsApp की मदद से डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स सीधे चैट में उपलब्ध कराने का नया तरीका लॉन्च किया है।
इसका मकसद आम नागरिकों को सरकारी दस्तावेज़ जैसे PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल RC, इंश्योरेंस पॉलिसी या CBSE सर्टिफिकेट्स अपने मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध कराना है। अब डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं, सबकुछ सीधे WhatsApp पर।
सरकार के अनुसार, MyGov Helpdesk WhatsApp सर्विस नागरिकों को डिजिटल सर्विसेज और गवर्नेंस में आसान और पारदर्शी एक्सेस देती है। यह कदम Digital India के “Ease of Living” मिशन का हिस्सा है, ताकि सरकारी डॉक्यूमेंट्स हर किसी की उंगलियों पर उपलब्ध हों।
WhatsApp पर Digilocker कैसे इस्तेमाल करें
अपने मोबाइल में WhatsApp नंबर +91 9013151515 सेव करें।
WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Namaste”, “Hi” या “Digilocker” लिखकर मैसेज भेजें।
कुछ ही देर में आपको MyGov Helpdesk का ऑटो-रिप्लाई मिलेगा, जिसमें उपलब्ध सर्विसेज की लिस्ट होगी।
जिस डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत है, उसका नंबर टाइप करें। जैसे PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल RC।
अगर आपका डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर में सेव है, तो आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन के बाद यह सीधे WhatsApp पर मिल जाएगा।
- संबंधित खबरें पढ़ें WhatsApp से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें? जाने आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- WhatsApp से LPG गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? जानिए आसान तरीका
- WhatsApp फाइल्स , फोटो से फोन स्टोरेज हो जाती है फूल? इस परेशानी से मात्र 2 मिनट में पाएं समाधान
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं
- PAN कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- इंश्योरेंस पॉलिसी (लाइफ और नॉन-लाइफ)
- CBSE क्लास 10 और 12 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- अन्य Digilocker में सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स
ध्यान दें: यह सर्विस केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है, जिनके डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर अकाउंट में सेव हैं। Digilocker ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।
WhatsApp पर Digilocker इस्तेमाल करने के लिए जरूरी बातें
आपके डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर में सेव होने चाहिए।
MyGov Helpdesk नंबर (+91 9013151515) सेव करके WhatsApp पर “Hi” या “Namaste” भेजना होगा।
यह सर्विस भारत में सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
- और पढ़ें Shardiya Navratri 2025: साल में चार बार नवरात्र क्यों मनाया जाता है?सिर्फ एक बार नहीं! जानें कारण
- Huawei MatePad 12x और FreeBuds 7i लॉन्च: 12-inch डिस्प्ले के साथ 10100mAh बैटरी भी
- Shardiya Navratri 2025: नवरात्र का पहले दिन, जानें पहले दिन की खास पूजा मंत्र, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
- Maruti Suzuki Cars Price Cut: जीएसटी रिफॉर्म से मारुति कारें 1.29 लाख तक सस्ती, देखें नई लिस्ट
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025