WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe: WhatsApp आज दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। टेक्स्ट, फोटो, वीडियो से लेकर कॉलिंग तक — सबकुछ एक ही ऐप पर किया जा सकता है। इसी ऐप का एक बेहद काम का फीचर है ‘Delete for Everyone’, जिसकी मदद से कोई भी यूजर भेजे गए मैसेज को कुछ समय के भीतर डिलीट कर सकता है।
लेकिन कई बार जिज्ञासा होती है — आखिर उस डिलीट हुए मैसेज में लिखा क्या था? तो चलिए बताते हैं एक आसान ट्रिक, जिससे आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।
कैसे पढ़ें डिलीट हुआ WhatsApp Message?
इस ट्रिक के लिए आपको अपने फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) फीचर का इस्तेमाल करना होगा। बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें
WhatsApp का Notification ऑन करें।
– सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके फोन में WhatsApp का नोटिफिकेशन ऑन है।
फोन की सेटिंग में जाएं।
– अपने स्मार्टफोन की Settings में जाकर “Notifications” पर टैप करें।
‘More Settings’ या ‘Advanced Settings’ में जाएं।
– यहां आपको “Notification History” का ऑप्शन मिलेगा।
Notification History को On करें।
– इसे ऑन करते ही आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन 24 घंटे तक सेव रहेंगे।
- संबंधित खबरें अब WhatsApp ग्रुप और चैट भी ट्रांसफर होंगे Arattai ऐप में — जानें पूरा तरीका!
- Zoho Notes ऐप: अब पेन-पेपर को कहें अलविदा, मिलिए इस स्मार्ट देसी डिजिटल नोट्स ऐप से
- Sridhar Vembu Net Worth: सादगी से जीने वाले अरबपति और Arattai ऐप के निर्माता
अब जब कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देगा, तब भी उसका नोटिफिकेशन आपकी हिस्ट्री में मौजूद रहेगा।
बस आपको Notification History खोलकर उस मैसेज को ढूंढ लेना है।
ध्यान रखने योग्य बातें
फोटो, वीडियो या लिंक इस ट्रिक से एक्सेस नहीं किए जा सकते।यानी अगर किसी ने मीडिया फाइल भेजकर डिलीट की है, तो आप उसे नहीं देख पाएंगे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में डेटा सिर्फ 24 घंटे तक ही सेव रहता है। कुछ मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आता, तो वो हिस्ट्री में दिखाई नहीं देंगे।
नतीजा
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी ने क्या मैसेज भेजकर डिलीट किया,तो ये Notification History Trick आपके बहुत काम आएगी।सिर्फ कुछ सेटिंग बदलकर आप आसानी से डिलीट हुए WhatsApp मैसेज पढ़ सकते हैं — वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के।
- और पढ़ें Zoho Pay: श्रीधर वेम्बू का नया देसी पेमेंट ऐप, PhonePe और Paytm को देगा कड़ी टक्कर
- Rohit Sharma vs Virat Kohli Net Worth 2025: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों क्रिकेट लीजेंड्स की कमाई का पूरा हिसाब
- Taylor Swift Referenced Marriage in Her Song Lyrics From Paper Rings to So High School
- Poco F8 Pro Snapdragon 8 Elite चिपसेट, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी
- Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रहे हैं नए 7-Seater SUV Models — Tata, Hyundai, Kia, Renault और Nissan की तैयारियां तेज! - October 27, 2025
- Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स - October 27, 2025
- WhatsApp का सीक्रेट ट्रिक: ऐसे पढ़ें ‘Delete for Everyone’ वाले डिलीट मैसेज - October 26, 2025