War 2 Teaser Out: YRF की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन (20 मई 2025) पर लॉन्च किया गया था। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म के टीजर में सिर्फ कुछ ही सेकंड की झलक में कियारा के बिकिनी लुक ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।
सिनेमाघरों में मचा तहलका, कियारा की एंट्री पर फैंस का क्रेज
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी मूवी स्क्रीनिंग के दौरान War 2 का टीजर बड़े पर्दे पर चलाया जा रहा है। जैसे ही कियारा आडवाणी की बिकिनी वाली झलक आती है, पूरा सिनेमाहॉल फैंस की हूटिंग और तालियों से गूंज उठता है। यह रिएक्शन बता रहा है कि कियारा की स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर लोगों में कितनी दीवानगी है।
- ये भी पढ़ें अब Netflix-Prime का खर्चा छोड़ो! भारत सरकार का यह OTT फ्री में दे रहा Movies, Web Series और Live TV
कियारा का इंस्टाग्राम रिएक्शन
कियारा आडवाणी ने भी फैंस की इस दीवानगी को नजरअंदाज नहीं किया। एक फैन ने हूटिंग वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे कियारा ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया और साथ में दिल वाली आंखों का इमोजी भी लगाया। इससे साफ है कि कियारा भी फैंस के इस प्यार से काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
टीजर में सिर्फ 2 शॉट, लेकिन बना चर्चा का केंद्र
टीजर में कियारा की दो ही झलकें हैं, लेकिन इन कुछ सेकंड्स ने ही इंटरनेट पर आग लगा दी है। टीजर रिलीज के बाद कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा –
“इस फिल्म के साथ बहुत कुछ पहली बार हुआ है –
पहली YRF फिल्म,
पहली एक्शन फिल्म,
पहली बार इन दो पावरफुल हीरोज़ (ऋतिक और एनटीआर) के साथ काम,
डायरेक्टर अयान के साथ पहला कोलैबरेशन और हां… पहला बिकिनी शॉट।”
कियारा की प्रेग्नेंसी और ड्यू डेट
इस बीच कियारा की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा जल्द मां बनने वाली हैं और उनकी ड्यू डेट जुलाई 2025 बताई जा रही है, हालांकि अब तक कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। कुछ दिन पहले फादर्स डे के मौके पर कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने बेबी शॉवर की एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
War 2 और टॉक्सिक – कियारा की दो बड़ी फिल्में
War 2 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार आमने-सामने दिखेंगे। इसके अलावा कियारा यश के साथ फिल्म Toxic में भी नजर आएंगी, जो 2026 के मार्च में रिलीज होगी।
नोट: War 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह फिल्म YRF Spy Universe का हिस्सा है, जिसमें पहले Pathaan, Tiger Zinda Hai जैसी फिल्में आ चुकी हैं।
- और पढ़ें Kajol का बड़ा खुलासा: क्या Nysa Devgan बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी? या धमाकेदार एंट्री, जानिए सच्चाई!
- ₹8000 में दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone चाहिए? ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन, 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी
- Infinix GT 30 Pro Vs Realme P3 Ultra Vs iQOO Neo 10R: जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट 5G स्मार्टफोन?
- Huma Qureshi New Moive: गैंगस्टर क्वीन में ‘महारानी’ हुमा कुरैशी की एंट्री, राजकुमार राव के साथ फिर मचाएंगी धमाल, देखें फिल्म सॉन्ग!
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें powersmind.com के साथ।
- Manoj Bajpayee की पत्नी शबाना रजा ऐसा क्यों कहा बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल जैसा है, एक्टर ने किया खुलासा - September 12, 2025
- Trisha Kar Madhu reel video viral: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का डांस वीडियो वायरल, के बाद MMS विवाद फिर चर्चा में - September 12, 2025
- Battle Of Galwan: सलमान खान का फर्स्ट लुक आया सामने, सेना की वर्दी में दिखे भाईजान - September 9, 2025