होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Volvo EX30 लॉन्च: बड़ी बैटरी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन , 480 किमी रेंज के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

Volvo EX30 Price In India: वोल्वो कार इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo EX30 को लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड की सबसे स्टाइलिश और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक कार है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Volvo EX30 लॉन्च: बड़ी बैटरी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन , 480 किमी रेंज के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

Volvo EX30 Features: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, अगर ग्राहक इसे 19 अक्टूबर, 2025 से पहले प्री-रिजर्व करते हैं, तो शुरुआती कीमत केवल 39.99 लाख रुपये होगी। यह प्री-रिजर्व प्राइस सीमित समय के लिए है। Volvo EX30 पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी नवंबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Volvo EX30 Top Speed: यह वोल्वो का तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है, जिसे बेंगलुरु के होसकोटे प्लांट में असेंबल किया गया है। स्टैंडर्ड ऑफर के तौर पर कंपनी 11 किलोवाट का चार्जर भी दे रही है। EX30 में वोल्वो की सस्टेनेबल मोबिलिटी, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन की पूरी झलक देखने को मिलती है।

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

Volvo EX30 इंडिया लॉन्च,Volvo EX30 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन,
Volvo EX30 बैटरी और रेंज,

Volvo इलेक्ट्रिक SUV 2025,

Volvo EX30 सेफ्टी और टेक्नोलॉजी,
Image Source By Volvo EX30

विदेशी बाजारों में EX30 दो बैटरी ऑप्शन में आती है, लेकिन भारतीय मार्केट में इसे केवल बड़े 69kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। WLTP सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

यह बैटरी रियर एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जो 272hp की पावर और 343Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि EX30 केवल 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। वन-पैडल ड्राइविंग मोड के जरिए ब्रेक रिजनरेशन से गाड़ी बिना ब्रेक पैडल दबाए भी रुक सकती है।

चार्जिंग और वारंटी

स्टैंडर्ड 11kW वॉलबॉक्स चार्जर बैटरी को 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 7 घंटे लेता है। कंपनी 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी, 3 साल की गाड़ी की वारंटी, 3 साल का वोल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और 5 साल का डिजिटल सर्विस सब्सक्रिप्शन ‘कनेक्ट प्लस’ भी मुफ्त दे रही है।

कैमरा, रडार और सेंसर्स

Volvo EX30 में 5 कैमरा, 5 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स लगे हैं, जो एक्सीडेंट के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। यह एसयूवी यूरो एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। इसमें इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, डोर ओपनिंग अलर्ट और एडवांस्ड सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंटीरियर और केबिन फीचर्स

Volvo EX30 के केबिन में 5 अलग-अलग एंबिएंट लाइटिंग थीम, 1040 वाट एम्प्लिफायर और 9 हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर हैं। 12.3 इंच हाई-रिजॉल्यूशन सेंटर डिस्प्ले में गूगल बिल्ट-इन, 5G कनेक्टिविटी और OTA अपडेट्स की सुविधा है।

डिजिटल की (Key) फंक्शनैलिटी की मदद से NFC कार्ड या फोन के जरिए कार को अनलॉक किया जा सकता है। Volvo Car ऐप के जरिए फोन भी डिजिटल की की तरह काम करता है, जिससे स्मार्ट और आसान एक्सपीरियंस मिलता है।

Volvo EX30 के मुख्य आंकड़े:

  • पावर: 272 HP
  • टॉर्क: 343 Nm
  • बैटरी साइज: 69 kWh
  • बैटरी टाइप: लिथियम-आयन
  • ड्राइविंग रेंज: 480 किलोमीटर
  • एक्सेलेरेशन: 0-100 किमी/घंटा में 5.3 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 180 किमी/घंटा
  • बैटरी वारंटी: 8 साल/1,60,000 किलोमीटर

खास फीचर्स और कम्फर्ट:

  • फिक्स्ड पैनारोमिक सनरूफ
  • इलेक्ट्रॉनिक 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एयर क्वालिटी सिस्टम
  • पावर एडजस्टेबल लुंबार सपोर्ट के साथ ड्राइवर और पैसेंजर सीट
  • 40/60 स्प्लिट फोल्डिंग बैकसीट
  • फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक) 7 लीटर और रियर बूट स्पेस 318 लीटर

वन-पेडल ड्राइव, 5 एंबिएंट लाइटिंग थीम, वायरलेस चार्जिंग, टेलर्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील

सेफ्टी और सपोर्ट सिस्टम:

सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी और पोस्ट इम्पैक्ट ब्रेकिंग

ऑटो इमरजेंसी ब्रेक पैदल यात्री और साइकिल चालक को पहचानकर

ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम (SIPS)

लेन कीपिंग एड और ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम

एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

पार्किंग पायलट और 360° कैमरा

रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन

इंटरसेक्शन ऑटोब्रेक

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment