Viral News Foreigner Girl: भगवान के लिए छोड़ दो, कहते हुए पैरों में गिरकर रोती रही विदेशी लड़की, फिर भी शख्स ने नहीं की रहम, जाने क्या है मामला

Viral news the Foreigner Girl kept crying: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक विदेशी लड़की को हाथ जोड़कर एक शख्स के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है।

Viral News Foreigner Girl: भगवान के लिए छोड़ दो, कहते हुए पैरों में गिरकर रोती रही विदेशी लड़की, फिर भी शख्स ने नहीं की रहम, जाने क्या है मामला

लड़की रहम की भीख मांग रही है, बार-बार कह रही है, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो!” लेकिन वह शख्स उसकी मिन्नतों की परवाह नहीं करता और आगे बढ़ जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है।

Foreigner Girl की वीडियो की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

पहली नजर में यह वीडियो किसी गंभीर घटना का हिस्सा लगता है, लेकिन पूरी क्लिप देखने के बाद असली माजरा समझ में आता है। दरअसल, जिस बात पर लड़की इतना रो रही थी, वह कोई गंभीर मुद्दा नहीं, बल्कि लूडो गेम था!

लूडो की गोटी कटते ही जमीन पर लोट-पोट होने लगी लड़की

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स लड़की की मिन्नतों को अनदेखा कर अपने मोबाइल पर लूडो खेलते हुए उसकी गोटी काट देता है, तो लड़की जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है। वीडियो को इस तरह फिल्माया गया है कि शुरुआत में किसी को अंदाजा ही नहीं लगेगा कि यह सिर्फ लूडो गेम के लिए हो रहा है।

Foreigner Girl की वीडियो हुआ सुपरवायरल

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @videshi__indian अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

लोग इस Foreigner Girl वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और इसे सबसे क्रिएटिव फनी वीडियो में से एक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर मनोरंजन के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह वीडियो इसका बेहतरीन उदाहरण है!

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top