Viral news the Foreigner Girl kept crying: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक विदेशी लड़की को हाथ जोड़कर एक शख्स के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है।
लड़की रहम की भीख मांग रही है, बार-बार कह रही है, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो!” लेकिन वह शख्स उसकी मिन्नतों की परवाह नहीं करता और आगे बढ़ जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है।
Foreigner Girl की वीडियो की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
पहली नजर में यह वीडियो किसी गंभीर घटना का हिस्सा लगता है, लेकिन पूरी क्लिप देखने के बाद असली माजरा समझ में आता है। दरअसल, जिस बात पर लड़की इतना रो रही थी, वह कोई गंभीर मुद्दा नहीं, बल्कि लूडो गेम था!
लूडो की गोटी कटते ही जमीन पर लोट-पोट होने लगी लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स लड़की की मिन्नतों को अनदेखा कर अपने मोबाइल पर लूडो खेलते हुए उसकी गोटी काट देता है, तो लड़की जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है। वीडियो को इस तरह फिल्माया गया है कि शुरुआत में किसी को अंदाजा ही नहीं लगेगा कि यह सिर्फ लूडो गेम के लिए हो रहा है।
Foreigner Girl की वीडियो हुआ सुपरवायरल
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @videshi__indian अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
लोग इस Foreigner Girl वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और इसे सबसे क्रिएटिव फनी वीडियो में से एक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर मनोरंजन के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह वीडियो इसका बेहतरीन उदाहरण है!
- और पढ़ें Kulhad Pizza couple: MMS viral video के बाद कुल्हड़ पिज्जा फेम गुरप्रीत कौर ने हरियाणवी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
- भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu कौन? जिनके लीक हुए MMS ने हिला डाला इंटरनेट
- नेपाल में नेपो किड्स विवाद के केंद्र में Nepo Girl कौन है जिसके पीछे नेपाल के Gen-Z पड़ गए अब!
- Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, दमदार स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025