Urfi Javed Viral Video: कार्टून’ जैसी आखिर क्यों हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठ मोटी ,सूजा चेहरा, बदला लुक देख फैंस रह गए हैरान!

Urfi Javed Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका अजीब फैशन नहीं, बल्कि उनका बदला हुआ चेहरा है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे लिप फिलर्स (Lip Fillers) हटवाते हुए नजर आ रही हैं।

Urfi Javed Viral Video: कार्टून’ जैसी आखिर क्यों हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठ मोटी ,सूजा चेहरा, बदला लुक देख फैंस रह गए हैरान!

Urfi Javed New Viral Video: इस प्रक्रिया के बाद उनका चेहरा इस कदर सूज गया कि वो खुद को देखकर हंसने लगीं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पहचान में नहीं आ रहीं उर्फी

Urfi Javed Viral Video: कार्टून’ जैसी आखिर क्यों हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठ मोटी ,सूजा चेहरा, बदला लुक देख फैंस रह गए हैरान!
Image Source By Reddit

वीडियो में उर्फी का चेहरा इतना बदल चुका है कि एक नजर में पहचानना मुश्किल हो गया। बड़े-बड़े होंठ और सूजी हुई आंखें उन्हें किसी कार्टून कैरेक्टर जैसा दिखा रही थीं।

दरअसल, कुछ समय पहले उर्फी को एलर्जी हो गई थी और उनके चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी। लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वो सिर्फ एलर्जी नहीं, बल्कि लिप फिलर्स डिसॉल्व कराने का रिजल्ट है।

देखें वीडियो

लिप फिलर्स नहीं, लिप फिलर्स रिमूवल

अगर आप सोच रहे हैं कि Urfi Javed ने हाल ही में लिप फिलर्स कराए हैं, तो आप गलत हैं। उन्होंने वीडियो में खुद बताया कि ये फिलर्स उन्होंने कई साल पहले कराए थे, लेकिन अब वो इन्हें हटवा रही हैं क्योंकि फिलर्स मिसप्लेस हो चुके थे। इसी वजह से उन्होंने लाफ लाइन और लिप फिलर्स को डिसॉल्व कराने का फैसला किया।

उर्फी ने इस प्रक्रिया का पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो डॉक्टर के क्लिनिक में इंजेक्शन लेते हुए दिखाई दे रही हैं।

ये बहुत दर्दनाक है” – Urfi Javed का रिएक्शन

वीडियो में उर्फी लगातार बता रही हैं कि यह प्रक्रिया कितनी दर्दनाक और असहज है। इंजेक्शन लगने के बाद उनके होठों में सूजन और चेहरे पर लालिमा साफ देखी जा सकती है। इतना सब होने के बावजूद, उर्फी हिम्मत नहीं हारतीं और खुद ही अपनी हालत पर हंसते हुए कहती हैं, “मुझे खुद पर हंसी आ रही है।

उनका यह अंदाज फैंस को हैरान भी कर रहा है और इमोशनल भी।

ये फिल्टर नहीं है, Real Face है”

वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा –

ये फिल्टर नहीं है, मैंने फिलर्स हटवाने का फैसला लिया। मैं इन्हें दोबारा करवाऊंगी, लेकिन नैचुरली। मैं फिलर्स को बिल्कुल ना नहीं कह रही हूं। इन्हें हटवाना बहुत दर्दभरा है। साथ ही फिलर्स के लिए एक अच्छे डॉक्टर के पास जाना बेहद जरूरी है, फैंसी क्लिनिक में बैठे डॉक्टरों को कुछ नहीं पता।

उर्फी ने ये भी बताया कि उन्हें अब एक अच्छा डॉक्टर मिल गया है और 3 हफ्ते बाद वो नेचुरल लुक के लिए दोबारा फिलर्स कराएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

क्या सीख मिलती है?

  • उर्फी जावेद का ये वीडियो सिर्फ सनसनीखेज नहीं है, बल्कि एक सचेत करने वाला संदेश भी है –
  • ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर जल्दबाजी करना ठीक नहीं।
  • सही डॉक्टर और प्रोफेशनल की सलाह लेना बेहद जरूरी है।
  • जो दिख रहा है, वो हमेशा सही नहीं होता – सोशल मीडिया पर भी नहीं।

सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया

Urfi Javed वीडियो वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने कहा – “ओ माय गॉड! ये क्या हो गया?” तो किसी ने लिखा – “बहादुरी है जो तुमने अपनी सच्चाई शेयर की।”

कुछ यूजर्स उर्फी के फैसले की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने ओपनली अपनी गलती को स्वीकारा और इलाज भी करवाया।

निष्कर्ष:

Urfi Javed ने एक बार फिर साबित किया कि चाहे वो आलोचना हो या दर्द, वो सब कुछ खुलेआम और बेबाकी से सामने रखती हैं। इस बार उनका चेहरा भले ही सूज गया हो, लेकिन उन्होंने जो साहस और पारदर्शिता दिखाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top