TikTok India: शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई, जब कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे भारत में टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही लोगों के बीच कन्फ्यूजन फैल गया।
TikTok का अबाउट पेज
NBT टेक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से टिकटॉक का अबाउट पेज (https://www.tiktok.com/about?lang=en-GB) खुल रहा है। यहां से कंपनी से जुड़ी जानकारी, न्यूज़रूम, करियर और कॉन्टैक्ट टैब दिखाई देते हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ कॉन्टैक्ट टैब पूरी तरह काम कर रहा है, बाकी सर्विसेज़ एक्सेस नहीं हो पा रही हैं।
लॉगइन पेज की हकीकत
TikTok का लॉगइन पेज खुल तो जाता है और प्रोसेस भी आगे बढ़ती है, लेकिन आखिरकार लॉगइन सफल नहीं हो पाता। पेज पर साफ लिखा आता है कि –
- ये भी पढ़ें Google Photos में बड़ा बदलाव: AI से अब सिर्फ बोलकर या टाइप करके करें और मनचाहा फोटो एडिटिंग करें।
- Citroen Ami Micro EV: Tata Nano से भी छोटी और सस्ती और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
“29 जून, 2020 को भारत सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया था। हम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और इसी पर काम कर रहे हैं।”
इसका मतलब है कि फिलहाल भारतीय यूजर्स न तो अकाउंट बना सकते हैं और न ही अपने पुराने अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं।
ट्रेंडिंग वीडियो और लाइव सर्विस
NBT टेक ने टिकटॉक के ट्रेंडिंग वीडियोज़ पेज को भी चेक किया। गूगल सर्च से लिंक खुलने पर सिर्फ “Not Found” पेज दिखाई दिया। इसी तरह, टिकटॉक लाइव और डाउनलोड पेज भी एक्सेस हो जाते हैं, लेकिन वहां साफ लिखा रहता है कि ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं हैं।
भारत में टिकटॉक की वापसी?
2020 के गलवान विवाद के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए TikTok समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा इंस्टाग्राम को मिला और तब से भारत में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर इंस्टाग्राम रील्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गई है।
जहां तक टिकटॉक की वापसी का सवाल है, यह पूरी तरह भारत सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
निचोड़
भारत में सिर्फ टिकटॉक का अबाउट और कॉन्टैक्ट पेज खुल रहा है। लॉगइन, वीडियो और लाइव सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं। TikTok की वापसी पर अब तक सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं है।
- और पढ़े Mahindra Bolero Neo पर 1 लाख रुपए तक खास ऑफ़र: Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta और Kia Seltos को दे रही टक्कर
- Uppal Farm Girl MMS Video Viral: कौन हैं हरजिंदर कौर उप्पल?जिनका MMS Video हुआ वायरल
- EV Charging Station से कैसे होती है बंपर कमाई?2025 में EV स्टेशन लगाने के खर्च! जानिए पूरा बिज़नेस मॉडल
- हीरो ने छोटे शहरी लोगों के लिए लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत स्मार्टफोन वाली
- Top Smallcap Mutual Funds: करोड़पति बनने का आसान रास्ता: जानिए कैसे करें, इन टॉप 5 शानदार स्कीमें सही निवेश - October 11, 2025
- PM Krishi Dhan Dhan Yojana क्या है इस जन धान्य कृषि योजना से किसानों को कैसे मिलेगा फायदा? - October 7, 2025
- 2025 में निवेश के लिए 5 संभावित cryptocurrencies अभी खरीदें, जो बिटकॉइन के प्रभुत्व को चुनौती दे सकते हैं - October 2, 2025