होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

The Ba**ds of Bollywood: आर्यन खान का दमदार डेब्यू, देखने के 5 बड़े कारण

The Ba**ds of Bollywood Review: आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘The Bads of Bollywood’** आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। 18 सितंबर 2025 को लॉन्च हुई इस सीरीज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस न सिर्फ कहानी और ट्विस्ट की तारीफ कर रहे हैं बल्कि आर्यन को शाहरुख खान की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए देख रहे हैं।

The Ba**ds of Bollywood: आर्यन खान का दमदार डेब्यू, देखने के 5 बड़े कारण
Image Source By X

Aryan Khan Web Series: 7 एपिसोड वाली इस सीरीज में ग्लैमर, ड्रामा, ट्विस्ट और बड़े-बड़े कैमियो का तड़का है। तो चलिए जानते हैं वो 5 बड़े प्वॉइंट्स, जो इस शो को देखने के लिए आपको मजबूर कर देंगे।

The Ba**ds of Bollywood कैसा वेब सीरीज है?

1. आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू

इस सीरीज से Aryan Khan ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा है। पहली ही कोशिश में उन्होंने बेहतरीन कहानी कहने का अंदाज दिखाया है। शो में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके विजन की तारीफ कर रहा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

2. ग्लैमर की चमक के पीछे की कड़वी सच्चाई

‘The Ba**ds of Bollywood’ सिर्फ चमक-दमक और स्टारडम की कहानी नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपे पावर प्ले, स्ट्रगल्स और करप्शन को भी सामने लाती है। ये सीरीज दिखाती है कि न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में किन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। साथ ही बॉलीवुड की चमक और बैकड्रॉप का असली रूप भी यहां देखने को मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

3. लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल की जोड़ी

करण जौहर की फिल्म ‘किल’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद लक्ष्य ललवानी इस वेब शो में लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ राघव जुयाल भी नजर आएंगे। दोनों की केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेज़ेंस एक बार फिर से दर्शकों को इंप्रेस कर रही है। वहीं, 90s के मशहूर विलेन रजत बेदी भी इस शो से कमबैक कर रहे हैं, और उनका काम काबिल-ए-तारीफ है।

4. समीर वानखेड़े से इंस्पायर्ड ट्विस्ट

सीरीज का सबसे बड़ा ट्विस्ट वही है, जिसकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इसमें समीर वानखेडे से मिलता-जुलता एक किरदार दिखाया गया है, जिसने कहानी को और भी रोचक बना दिया है। याद दिला दें, यही वो अधिकारी थे जिन्होंने आर्यन खान को क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में पकड़ा था। इस तरह का ट्विस्ट दर्शकों को सीरीज से बांधे रखता है।

5. बड़े सितारों के कैमियो

सीरीज के हर एपिसोड में कोई न कोई सरप्राइजिंग कैमियो है। आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी जैसे बड़े सितारे यहां नजर आते हैं। इतना ही नहीं, सुहाना खान और हनी सिंह की झलक भी इस शो में है, जो इसे और खास बना देती है।

अगर आप ड्रामा, ट्विस्ट और बॉलीवुड के अनदेखे सच देखना चाहते हैं, तो ‘The Bads of Bollywood’** जरूर देखिए।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment