होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Tesla की भारत में ग्रैंड एंट्री! भारत में इस दिन 27.7 लाख की शुरुआती कीमत के साथ यहां खुलेगा पहला शोरूम, जानें कौन सी कार होगी लॉन्च?

Tesla का भारत में पहला कदम। सालों के इंतजार के बाद आखिरकार एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने भारत में कदम रख दिया है। कंपनी की पहली खेप की कारें भारत पहुंच चुकी हैं और अब आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन की शुरुआत होने जा रही है।

Tesla की भारत में ग्रैंड एंट्री! भारत में इस दिन 27.7 लाख की शुरुआती कीमत के साथ यहां खुलेगा पहला शोरूम, जानें कौन सी कार होगी लॉन्च?
Tesla India Entry: भारत में दस्तक दे चुकी है टेस्ला, मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम

भारत में टेस्ला की पहली पेशकश Model Y इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है।

मुंबई में खुल रहा पहला शोरूम

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 को Tesla अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लॉन्च करेगी। 4000 वर्ग फुट में फैला यह शोरूम न केवल कार बिक्री का सेंटर होगा बल्कि यह एक “Experience Centre” के रूप में भी काम करेगा, जहां ग्राहक Tesla कारों को नजदीक से देख और समझ सकेंगे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

डायरेक्ट-टू-कस्टमर मॉडल और लोकल सपोर्ट

भारत में टेस्ला अपनी कारें Direct-to-Customer रिटेल मॉडल के तहत बेचेगी। हालांकि, बिक्री के बाद की सर्विस के लिए कंपनी स्थानीय पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी जो आफ्टर-सेल्स सपोर्ट प्रदान करेंगे।

दिल्ली-पुणे में भी बढ़ेगा दायरा

मुंबई के बाद, कंपनी दिल्ली में भी अगला शोरूम खोलने की तैयारी में है। इसके अलावा टेस्ला ने हाल ही में मुंबई और पुणे में कई पदों पर जॉब वेकेंसी निकाली हैं, जिसमें Sales Executive, AI, Robotics, Charging Infra, Supply Chain, IT, Engineering और Customer Support जैसे रोल्स शामिल हैं।

चीन से आईं टेस्ला की पहली कारें

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने Model Y Rear-Wheel Drive SUV के 5 यूनिट चीन के शंघाई से भारत में इंपोर्ट किए हैं। यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और माना जा रहा है कि भारत में कंपनी इसी मॉडल से अपनी शुरुआत करेगी।

साथ में आया सुपरचार्जर सामान और एक्सेसरीज

कारों के साथ-साथ टेस्ला ने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर कॉम्पोनेंट्स, एक्सेसरीज़, मर्चेंडाइज़ और स्पेयर्स भी भारत मंगवाए हैं, जिससे कंपनी की ऑपरेशनल तैयारी पूरी मानी जा रही है।

Model Y की संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंपोर्टेड Model Y की भारत में घोषित कीमत करीब 27.7 लाख रुपये बताई गई है, जिस पर करीब 21 लाख रुपये की इंपोर्ट ड्यूटी और जुड़ जाती है। हालांकि, फाइनल लॉन्च के बाद ही सही कीमत सामने आएगी।

क्या भारत में लगेगा Tesla प्लांट?

फिलहाल, टेस्ला का फोकस शोरूम विस्तार और ऑपरेशन सेटअप पर है। भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने साफ किया है कि कंपनी ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने में अभी कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई है। हालांकि, कई दूसरी ग्लोबल कंपनियां जैसे Hyundai, Mercedes-Benz, Skoda और Kia भारत में मैन्युफैक्चरिंग की योजना बना रही हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment