Tesla भारत में कर रही है बड़ा विस्तार: दिल्ली में इस जगह पर खुलने जा रहा नया शोरूम, चार सुपरचार्जिंग स्टेशन और Model Y बुकिंग शुरू

Tesla Delhi showroom kaha hai: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब टेस्ला भी इस दौड़ में पूरी तरह से शामिल हो चुकी है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने हाल ही में मुंबई के BKC में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया था।

Tesla भारत में कर रही है बड़ा विस्तार: दिल्ली में इस जगह पर खुलने जा रहा नया शोरूम, चार सुपरचार्जिंग स्टेशन और Model Y बुकिंग शुरू

Tesla Model Y India Price: अब कंपनी दिल्ली में नया शोरूम खोलने जा रही है, साथ ही चार बड़े चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दिल्ली में खुलेगा Tesla का नया शानदार शोरूम

Tesla भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में कंपनी का नया एक्सपीरियंस सेंटर लगभग तैयार हो चुका है और यह आने वाले कुछ हफ्तों में ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा। यह सेंटर ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और वर्चुअल कस्टमर एक्सपीरियंस जैसी सुविधाएं देगा — यानी एक प्रीमियम और इंटरएक्टिव अनुभव।

 दिल्ली में बन रहे हैं 4 बड़े स्टेशन

टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को आसान बनाने के लिए चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में लगाए जा रहे इन स्टेशनों में होंगे:

16 सुपरचार्जर (Superchargers) — फास्ट चार्जिंग के लिए

15 डेस्टिनेशन चार्जर (Destination Chargers) — रेगुलर चार्जिंग के लिए

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ला पहले ही 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर और 7,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर रही है। अब भारत भी इस वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा बनने जा रहा है।

Tesla Model Y भारत में लॉन्च: बुकिंग शुरू

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y को लॉन्च कर दिया है। इस शानदार गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग पूरे देश से शुरू हो चुकी है। हालांकि, शुरुआती डिलीवरी केवल दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम जैसे मेट्रो शहरों में की जाएगी।

Tesla Model Y के वेरिएंट्स और कीमत

टेस्ला ने Model Y को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है:

🔹 Model Y Standard RWD

बैटरी: 60 kWh

रेंज: 500 किमी (एक बार चार्ज करने पर)

0-100 किमी/घंटा: 5.9 सेकंड

कीमत: ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम)

🔹 Model Y Long Range AWD

बैटरी: 75 kWh

रेंज: 622 किमी

0-100 किमी/घंटा: 5.6 सेकंड

कीमत: ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम)

इन दोनों वेरिएंट्स में टेस्ला की सिग्नेचर टेक्नोलॉजी, ऑटोपायलट सपोर्ट और शानदार सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे भारतीय EV मार्केट में खास बनाते हैं।

लोकल टैलेंट के सहारे Tesla India की टीम बनेगी

टेस्ला ने यह साफ कर दिया है कि वह भारत में अपने सभी ऑपरेशंस के लिए स्थानीय भारतीय टैलेंट को ही हायर करेगी। इससे न केवल देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि भारत को ग्लोबल EV इकोसिस्टम में लीडरशिप रोल निभाने का मौका भी मिलेगा।

भारत में टेस्ला की मजबूत एंट्री

टेस्ला का भारत में तेजी से विस्तार — शोरूम, चार्जिंग स्टेशन और Model Y लॉन्च — यह दिखाता है कि कंपनी यहां लंबे समय के लिए आई है। अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों के भविष्य में निवेश करना चाहते हैं, तो टेस्ला Model Y एक शानदार विकल्प हो सकता है।

जल्द ही दिल्ली वालों को मिलेगा टेस्ला का असली एक्सपीरियंस — वह भी पूरी तरह डिजिटल, प्रीमियम और तेज़ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top