Spider-Man 4 Release Date: टॉम हॉलैंड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! उनकी सुपरहिट स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। हाल ही में सोनी पिक्चर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर घोषणा की है।
इस फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डेनियल क्रेटन करेंगे, जो पहले शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
कब रिलीज होगी Spider-Man 4?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहले यह फिल्म 24 जुलाई, 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।
खास बात यह है कि यह फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग मूवी द ओडिसी के कुछ समय बाद रिलीज होगी। दिलचस्प यह है कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया इस फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
- ये भी पढ़ें- Actress Aabha Paul topless avatar video: एक्ट्रेस आभा पॉल का हॉट वीडियो, देखने के बाद खुद की आंखों पर नहीं होगा भरोसा
पीटर पार्कर के रूप में टॉम हॉलैंड की शानदार वापसी
टॉम हॉलैंड ने अब तक तीन स्पाइडर-मैन फिल्मों में पीटर पार्कर का किरदार निभाया है—
स्पाइडर-मैन: होमकमिंग (2017)
स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम (2019)
स्पाइडर-मैन: नो वे होम (2021)
इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, खासतौर पर नो वे होम को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। अब फैंस को चौथी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है।
टॉम हॉलैंड और जेंडाया की सगाई की खबरें
टॉम हॉलैंड और जेंडाया की जोड़ी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी काफी पसंद की जाती है। जनवरी में खबर आई थी कि क्रिसमस के मौके पर टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को प्रपोज किया। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रपोजल बेहद निजी और सिंपल था, जिसमें कपल की फैमिली भी मौजूद नहीं थी।
अब फैंस टॉम और जेंडाया को एक साथ क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म, द ओडिसी में देखने के लिए उत्साहित हैं।
- और पढ़ें मुल्लों के निशाने पर रहने वाली,करोड़ों की मालकिन हैं Huma Quraishi, एक फिल्म का चार्ज करती हैं मोटी फीस, जानें नेटवर्थ
- मार्केट चढ़े या गिरे, यह Defence Stock आपको मालामाल कर सकता है
- Railway Handicapped Pass 2025 : दिव्यांग यात्रियों को 75% तक की छूट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ फिल्म पर कसा तंज, महाकुंभ घटना से जोड़ा, हिंदुओं को दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज.. भड़के लोग
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025