Sonam vs Neeru Bajwa comparison: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दो सबसे बड़ी और ग्लैमरस अभिनेत्रियां—नीरू बाजवा और सोनम बाजवा —अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और पॉपुलैरिटी की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं।
Sonam Bajwa vs Neeru Bajwa Net Worth: दोनों ने ना सिर्फ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों में से कौन है ज़्यादा अमीर? आइए जानते हैं…
नीरू बाजवा का करियर सफर
Neeru Bajwa net worth: बहुत कम लोग जानते हैं कि नीरू बाजवा ने अपना एक्टिंग जर्नी हिंदी फिल्मों से शुरू किया था। उनका डेब्यू साल 1998 में देव आनंद की फिल्म “मैं सोलह बरस की” से हुआ। इसके बाद वह टीवी पर भी दिखाई दीं और ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘जीत’, ‘गन्स एंड रोज़ेज़’ जैसे शोज से अपनी पहचान बनाई।
बाद में उन्होंने पंजाबी सिनेमा की ओर रुख किया और यहां उन्हें असली सफलता मिली।
सुपरहिट पंजाबी फिल्में
जट्ट & जूलियट
जट्ट & जूलियट 2
सरदार जी
लौंग लाची
शादा
काली जोत्ता
जट्ट & जूलियट 3
इन फिल्मों ने नीरू को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया।
नीरू बाजवा की नेटवर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, नीरू बाजवा की कुल संपत्ति आज लगभग ₹150 करोड़ है।
View this post on Instagram
लग्ज़री लाइफस्टाइल
पंजाब और कनाडा में आलीशान घर
Mercedes, BMW, Range Rover जैसी लग्जरी कारें
बिना किसी शक के नीरू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
- संबंधित खबरें Sonam Bajwa NetWorth: पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में जलवा बिखरने वाली स्टार सोनम बाजवा की कमाई कितनी है? जानिए
- Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर्षवर्धन राने और सोनम बाजवा की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल
- 4000 करोड़ के बजट वाली रामायणम्प र प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का बड़ा खुलासा, कहां से हुई फंडिंग?
Sonam Bajwa का करियर
Sonam Bajwa net worth : सोनम बाजवा ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया कंटेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अपना करियर शुरू किया। उनकी पहली पंजाबी फिल्म थी “बेस्ट ऑफ लक” (2013)। असली पहचान मिली “Punjab 1984” से, जिसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं।
सुपरहिट फिल्में
पंजाब 1984
सरदार जी 2
निक्का जैलदार
मंजे बिस्तरे
कैरी ऑन जट्टा 2
होन्सला रख
सोनम आज बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं।
सोनम की बॉलीवुड फिल्में
सोनम ने 2025 में बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म थी “हाउसफुल 5”, फिर वह टाइगर श्रॉफ के साथ “बागी 4” में दिखीं। हाल ही में वह “एक दीवाने की दीवानगी” में हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आईं, जो अच्छी कमाई कर रही है।
सोनम बाजवा की नेटवर्थ
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम बाजवा की नेटवर्थ लगभग ₹50 करोड़ है।
प्रॉपर्टी & कार कलेक्शन
मुंबई में लग्जरी फ्लैट
नैनीताल में खूबसूरत घर
Land Rover Defender
Toyota Fortuner
Hyundai Venue
Mercedes C220d
Audi A6
सोनम का लाइफस्टाइल भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं!
कौन है ज़्यादा अमीर?
नीरू बाजवा ₹150 करोड़
सोनम बाजवा ₹50 करोड़
स्पष्ट है कि नेटवर्थ के मामले में नीरू बाजवा काफी आगे हैं। लेकिन दोनों ही आज पंजाबी सिनेमा की सबसे चहेती और सफल एक्ट्रेसेस हैं।
- और पढ़ें Rohit Sharma IPL 2026: क्या मुंबई इंडियंस छोड़, KKR में जाएंगे हिटमैन रोहित शर्मा जाने ट्रांसफर खबर MI ने कर दिया कंफर्म
- Ramayana Star Cast Fees: रणबीर, यश और साई पल्लवी की फीस जानें, जिन्होंने वसूले करोड़ों तो विवेक ओबेरॉय
- Rohit Sharma vs Virat Kohli Net Worth 2025: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों क्रिकेट लीजेंड्स की कमाई का पूरा हिसाब
- Vitamin B12 Deficiency: वेजिटेरियन के लिए मोरिंगा है एक बेहतरीन हेल्दी ऑप्शन
- Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का एक्टिंग में धमाकेदार एंट्री! पिता के नए बैनर तले करेंगी स्टेज डेब्यू - November 18, 2025
- SS Rajamouli की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ में Priyanka Chopra की धांसू वापसी! महेश बाबू-राजामौली ने फीस तक छोड़ दी - November 17, 2025
- Huma Qureshi के साथ दिखे रचित सिंह! कॉन्सर्ट में Kiss करते वायरल हुआ वीडियो—जानें कौन हैं ये एक्टर? - November 17, 2025