होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Sonam Bajwa vs Neeru Bajwa: कौन है ज़्यादा अमीर? जानें दोनों पंजाबी क्वीन की नेटवर्थ और लग्ज़री लाइफस्टाइल

Sonam vs Neeru Bajwa comparison: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दो सबसे बड़ी और ग्लैमरस अभिनेत्रियां—नीरू बाजवा और सोनम बाजवा —अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और पॉपुलैरिटी की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं।

Sonam Bajwa vs Neeru Bajwa: कौन है ज़्यादा अमीर? जानें दोनों पंजाबी क्वीन की नेटवर्थ और लग्ज़री लाइफस्टाइल

Sonam Bajwa vs Neeru Bajwa Net Worth: दोनों ने ना सिर्फ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों में से कौन है ज़्यादा अमीर? आइए जानते हैं…

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

नीरू बाजवा का करियर सफर

Neeru Bajwa net worth: बहुत कम लोग जानते हैं कि नीरू बाजवा ने अपना एक्टिंग जर्नी हिंदी फिल्मों से शुरू किया था। उनका डेब्यू साल 1998 में देव आनंद की फिल्म “मैं सोलह बरस की” से हुआ। इसके बाद वह टीवी पर भी दिखाई दीं और ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘जीत’, ‘गन्स एंड रोज़ेज़’ जैसे शोज से अपनी पहचान बनाई।

बाद में उन्होंने पंजाबी सिनेमा की ओर रुख किया और यहां उन्हें असली सफलता मिली।

सुपरहिट पंजाबी फिल्में

जट्ट & जूलियट

जट्ट & जूलियट 2

सरदार जी

लौंग लाची

शादा

काली जोत्ता

जट्ट & जूलियट 3

इन फिल्मों ने नीरू को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया।

नीरू बाजवा की नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, नीरू बाजवा की कुल संपत्ति आज लगभग ₹150 करोड़ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

लग्ज़री लाइफस्टाइल

पंजाब और कनाडा में आलीशान घर

Mercedes, BMW, Range Rover जैसी लग्जरी कारें

बिना किसी शक के नीरू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Sonam Bajwa का करियर

Sonam Bajwa net worth : सोनम बाजवा ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया कंटेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अपना करियर शुरू किया। उनकी पहली पंजाबी फिल्म थी “बेस्ट ऑफ लक” (2013)। असली पहचान मिली “Punjab 1984” से, जिसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं।

सुपरहिट फिल्में

पंजाब 1984

सरदार जी 2

निक्का जैलदार

मंजे बिस्तरे

कैरी ऑन जट्टा 2

होन्सला रख

सोनम आज बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं।

सोनम की बॉलीवुड फिल्में

सोनम ने 2025 में बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म थी हाउसफुल 5”, फिर वह टाइगर श्रॉफ के साथ “बागी 4” में दिखीं। हाल ही में वह “एक दीवाने की दीवानगी” में हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आईं, जो अच्छी कमाई कर रही है।

सोनम बाजवा की नेटवर्थ

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम बाजवा की नेटवर्थ लगभग ₹50 करोड़ है।

प्रॉपर्टी & कार कलेक्शन

मुंबई में लग्जरी फ्लैट

नैनीताल में खूबसूरत घर

Land Rover Defender

Toyota Fortuner

Hyundai Venue

Mercedes C220d

Audi A6

सोनम का लाइफस्टाइल भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं!

कौन है ज़्यादा अमीर?

नीरू बाजवा ₹150 करोड़

सोनम बाजवा ₹50 करोड़

स्पष्ट है कि नेटवर्थ के मामले में नीरू बाजवा काफी आगे हैं। लेकिन दोनों ही आज पंजाबी सिनेमा की सबसे चहेती और सफल एक्ट्रेसेस हैं।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment