Sofik SK MMS Leak: कॉमेडी वीडियो और बंगाली लोकनाट्य कंटेंट से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पॉपुलर बंगाली डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके (Sofik SK) इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है—
Sofik SK Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका एक कथित MMS वीडियो, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
सोफिक एसके का कथित MMS हुआ वायरल, सोशल मीडिया में हड़कंप
Sofik SK Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई विवाद चर्चा में रहता है, और अब इस लिस्ट में सोफिक एसके का नाम भी जुड़ गया है। बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर उनका एक कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ यूजर्स इसे असली बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरी तरह फेक मान रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कथित MMS की किसी भी विश्वसनीय स्रोत ने पुष्टि नहीं की है।
(हम भी इसकी पुष्टि नहीं करते।)
हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी को लेकर भी ऐसा ही एक कथित MMS विवाद सामने आया था, जिसके बाद अब Sofik SK का मामला फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
- संबंधित खबरें Trisha Kar Madhu reel video viral: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का डांस वीडियो वायरल, के बाद MMS विवाद फिर चर्चा में
- भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu कौन? जिनके लीक हुए MMS ने हिला डाला इंटरनेट
- Pakistani Mathira MMS Video leaked: मिनाहिल मलिक-इम्शा रहमान के बाद अब एक और पाकिस्तानी टीवी होस्ट का Private वीडियो लीक!
कौन हैं Sofik SK?
सोफिक एसके पश्चिम बंगाल के एक जाने-माने डिजिटल क्रिएटर हैं। वे खासतौर पर—
कॉमेडी वीडियो
बंगाली लोकनाट्य आधारित कंटेंट के लिए मशहूर हैं।
उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग की वजह से उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। सोफिक SK, Palli Gram TV के लीड एक्टिंग मेंबर के रूप में भी जाने जाते हैं।
View this post on Instagram
कथित MMS वायरल होने के बाद एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में आ गया है। कई यूजर्स इसे उनका और उनकी गर्लफ्रेंड का वीडियो बता रहे हैं, जबकि बहुत से लोग इसे एडिटेड और फेक कह रहे हैं।
ऐसा पहले भी कई बार हुआ है
सोफिक एसके पहले ऐसे डिजिटल स्टार नहीं हैं जिनका कथित MMS सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।
इससे पहले—
साउथ
बॉलीवुड
टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी ऐसे ही कथित MMS विवादों का सामना कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत वीडियो लीक का ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन फर्जी एडिटेड वीडियो भी तेजी से फैलाए जाते हैं, जिससे सितारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
- और पढ़ें LIC Smart Pension Plan योजना क्या है इससे कौन और कैसे ले सकता है लाभ; जानिए हरेक बात
- Smart TV का झंझट खत्म! मिनी प्रोजेक्टर से घर की दीवार को बनाएं बड़ी स्क्रीन
- SCI Recovery For Winter Tips: सर्दी में रीढ के चोटिल व्यक्ति अपने हाथ पैर में कड़ापन और अकड़न को रोकने के लिए क्या करें और क्या न करें।
- CSK IPL 2026 Retained Players List: CSK ने IPL 2026 के लिए शुरू की टीम की नई तैयारी
- Sofik SK का कथित MMS Video वायरल! सोशल मीडिया पर मची हलचल, जानें पूरा मामला - November 21, 2025
- Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का एक्टिंग में धमाकेदार एंट्री! पिता के नए बैनर तले करेंगी स्टेज डेब्यू - November 18, 2025
- SS Rajamouli की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ में Priyanka Chopra की धांसू वापसी! महेश बाबू-राजामौली ने फीस तक छोड़ दी - November 17, 2025