होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Sofik SK का कथित MMS Video वायरल! सोशल मीडिया पर मची हलचल, जानें पूरा मामला

Sofik SK MMS Leak: कॉमेडी वीडियो और बंगाली लोकनाट्य कंटेंट से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पॉपुलर बंगाली डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके (Sofik SK) इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है—

Sofik SK का कथित MMS Video वायरल! सोशल मीडिया पर मची हलचल, जानें पूरा मामला

Sofik SK Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका एक कथित MMS वीडियो, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सोफिक एसके का कथित MMS हुआ वायरल, सोशल मीडिया में हड़कंप

Sofik SK Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई विवाद चर्चा में रहता है, और अब इस लिस्ट में सोफिक एसके का नाम भी जुड़ गया है। बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर उनका एक कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ यूजर्स इसे असली बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरी तरह फेक मान रहे हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कथित MMS की किसी भी विश्वसनीय स्रोत ने पुष्टि नहीं की है।
(हम भी इसकी पुष्टि नहीं करते।)

हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी को लेकर भी ऐसा ही एक कथित MMS विवाद सामने आया था, जिसके बाद अब Sofik SK का मामला फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

कौन हैं Sofik SK?

सोफिक एसके पश्चिम बंगाल के एक जाने-माने डिजिटल क्रिएटर हैं। वे खासतौर पर—

कॉमेडी वीडियो

बंगाली लोकनाट्य आधारित कंटेंट के लिए मशहूर हैं।

उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग की वजह से उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। सोफिक SK, Palli Gram TV के लीड एक्टिंग मेंबर के रूप में भी जाने जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sofik1___sonali

कथित MMS वायरल होने के बाद एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में आ गया है। कई यूजर्स इसे उनका और उनकी गर्लफ्रेंड का वीडियो बता रहे हैं, जबकि बहुत से लोग इसे एडिटेड और फेक कह रहे हैं।

ऐसा पहले भी कई बार हुआ है

सोफिक एसके पहले ऐसे डिजिटल स्टार नहीं हैं जिनका कथित MMS सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।
इससे पहले—

साउथ

बॉलीवुड

टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी ऐसे ही कथित MMS विवादों का सामना कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत वीडियो लीक का ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन फर्जी एडिटेड वीडियो भी तेजी से फैलाए जाते हैं, जिससे सितारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment