Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से क्यों लगता है डर, कहा, ‘मोहनलाल के साथ करना’ बोलीं- ‘एक दिन…’

Shilpa Shetty Total Networth 2025: 90 के दशक की ग्लैमरस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में शानदार काम किया है। लेकिन एक बात जो हमेशा फैंस को चौंकाती रही है – वो ये कि शिल्पा ने आज तक कोई मलयालम फिल्म नहीं की।

Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से क्यों लगता है डर, कहा, 'मोहनलाल के साथ करना' बोलीं- 'एक दिन...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में शिल्पा ने इस राज से पर्दा उठाया है और बताया है कि उन्होंने मलयालम फिल्मों के कई ऑफर्स ठुकराए हैं – और इसके पीछे की वजह डर है!

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

मलयालम फिल्मों में काम करने से डरती हैं शिल्पा

हाल ही में शिल्पा शेट्टी कोच्चि में अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ (KD The Devil) के टीज़र लॉन्च इवेंट में पहुंचीं। यहीं उन्होंने यह खुलासा किया कि उन्हें मलयालम फिल्मों के ऑफर तो कई बार मिले, लेकिन उन्होंने कभी हां नहीं कहा।

शिल्पा बोलीं –
“मैंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। लेकिन मलयालम फिल्मों को करने से डरती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी।”

मलयालम सिनेमा की प्रशंसक हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा कि उन्हें मलयालम फिल्मों की गहराई और उसमें दिखाए गए इमोशंस बेहद पसंद हैं।
उन्होंने कहा –
“मुझे मलयालम सिनेमा का भावनात्मक स्तर बहुत प्रभावित करता है। लेकिन मुझे हमेशा डर रहता है कि मैं वैसी परफॉर्मेंस नहीं दे पाऊंगी, जैसी ये इंडस्ट्री डिमांड करती है। शायद इसी वजह से मैं अब तक इससे दूर रही हूं। लेकिन हो सकता है भविष्य में मैं किसी अच्छे रोल के साथ शुरुआत करूं।”

मोहनलाल के साथ करना चाहती हैं डेब्यू

शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि अगर उन्हें कभी मलयालम फिल्म करने का मौका मिले, तो वह मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी।
उनके शब्दों में – अगर कभी मैं मलयालम फिल्म करूं, तो चाहूंगी कि वो फिल्म मोहनलाल सर के साथ हो।”

शिल्पा की अगली फिल्म – ‘केडी: द डेविल’

फिलहाल शिल्पा अपनी अगली फिल्म ‘केडी: द डेविल’ पर फोकस कर रही हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर कन्नड़ फिल्म है, जिसमें उनके साथ होंगे ध्रुव सरजा, संजय दत्त और रेशमा नानाय्या। यह फिल्म 10 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top