Shefali Jariwala Total Networth| टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में कई चेहरे ऐसे होते हैं, जो अपने पहले ही प्रोजेक्ट से दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही एक खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा हैं
PowersMind News | एंटरटेनमेंट डेस्क शेफाली जरीवाला, जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में एंट्री ली और देखते ही देखते एक घर-घर पहचाना जाने वाला नाम बन गईं।
कैसे बनीं ‘कांटा लगा गर्ल’Shefali Jariwala ?
15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में जन्मी शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। ये गाना इतना हिट हुआ कि शेफाली को आज भी लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते हैं। उनका डांस, एक्सप्रेशन और स्टाइल ऐसा था कि वो एक ही गाने से रातों-रात सुपरस्टार बन गईं।
पढ़ाई से मुंबई और फिर मायानगरी का सफर
शेफाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद से की थी, लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वो मुंबई शिफ्ट हो गईं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ और वहीं से उनकी किस्मत का दरवाज़ा खुल गया।
फिल्मों और टीवी की दुनिया में भी बनाई पहचान
‘कांटा लगा’ के बाद Shefali Jariwala ने ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004) और ‘हुदुगरू’ (2011) जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि ये रोल छोटे थे, लेकिन उनके अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी रियलिटी शोज में भी भाग लिया, जिनमें प्रमुख हैं:
बूगी वूगी
नच बलिए 5
नच बलिए 7
बिग बॉस 13
बिग बॉस में उनकी एंट्री ने उन्हें नई जनरेशन के बीच फिर से मशहूर कर दिया।
वेब सीरीज और नई पहचान
View this post on Instagram
हाल के वर्षों में Shefali Jariwala ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम करना शुरू किया है। उन्होंने ‘शैतानी रस्में’ जैसे वेब शोज़ में अहम भूमिका निभाई है और अपने किरदार से फैंस को फिर से इंप्रेस किया है।
शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ
शेफाली की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने पहले संगीत निर्देशक हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद शेफाली की जिंदगी में टीवी एक्टर पराग त्यागी आए, जिनसे उन्होंने दोबारा शादी की। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं।
निष्कर्ष
शेफाली जरीवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई और आज भी उनका नाम लोगों की जुबान पर है। चाहे वो ‘कांटा लगा’ का आइकॉनिक डांस हो या फिर टीवी और वेब की दुनिया में उनकी दमदार मौजूदगी—वो हर जगह फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
- और पढ़ें IPL 2025 Prize Money: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानिए बाकी टीमों को क्या मिलेगा इनाम
- पुराना कूलर देगा AC जैसी ठंडी हवा! बस अंदर में फिट कर दें ये चीज, ओढ़नी पड़ेगी रजाई
- Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट, बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल, ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये
- Avoid Financial Fraud: 2025 में फाइनेंशियल फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए 12 स्मार्ट और सुरक्षित तरीके!
- Salman Khan Terrorist Remark Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को क्यों बताया ‘आतंकवादी’, भारत में मचा बवाल! - October 27, 2025
- Farhana Bhatt vs Malti Chahar: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की नेटवर्थ और ग्लैमर लाइफस्टाइल - October 26, 2025
- Janhvi Kapoor Cryptic Post: क्या जान्हवी कपूर 29 अक्टूबर को शादी करने वाली हैं? जानिए वायरल पोस्ट का पूरा सच - October 25, 2025