होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

एयरपोर्ट से 91 करोड़ रुपये की इस सदी की सबसे बड़ी टेक चोरी! 12 हजार Samsung डिवाइस से भरी ट्रक को चुरा ले गए चोर

Samsung Smartphone Theft News: टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल चोरी की खबरें आम हैं, लेकिन लंदन से आई यह वारदात फिल्मी सीन जैसी लगती है। हीथ्रो हवाई अड्डे के पास सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और वॉच से भरा एक ट्रक चोरी हो गया।

एयरपोर्ट से 91 करोड़ रुपये की इस सदी की सबसे बड़ी टेक चोरी! 12 हजार Samsung डिवाइस से भरी ट्रक को चुरा ले गए चोर
लंदन से चौंकाने वाली वारदात

12 हजार से ज्यादा Samsung यूनिट्स पर हाथ साफ

Yonhap News TV के मुताबिक, ट्रक में Samsung  Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Fold 7, Galaxy Watch 8 और अन्य स्मार्टफोन मॉडल के कुल करीब 12 हजार यूनिट थे। इनमें 5,000 यूनिट Galaxy Z Fold 7, 5,000 यूनिट Galaxy Z Flip 7 और 5,000 यूनिट Galaxy Watch 8 शामिल थे। इसके अलावा, ट्रक में Galaxy S25 सीरीज और Galaxy A16 स्मार्टफोन भी मौजूद थे।

वेयरहाउस पहुंचने से पहले वारदात

रिपोर्ट के अनुसार, चोरी उस वक्त हुई जब ट्रक एयरपोर्ट से वेयरहाउस की ओर जा रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वारदात में करीब 91 करोड़ रुपये मूल्य के Samsung  डिवाइस चोरी हुए हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पहले भी हो चुकी हैं बड़ी चोरी

यह कोई पहला मामला नहीं है। 2020 में भारत के नोएडा स्थित सैमसंग फैक्ट्री से 3.30 लाख डॉलर के स्मार्टफोन पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। उस समय पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा था, जिनमें तीन ट्रक ड्राइवर शामिल थे।

इसी तरह 2023 में अमेरिका में चोरों ने एपल स्टोर में फिल्मी अंदाज में चोरी की थी। उन्होंने नजदीकी कॉफी शॉप के बाथरूम से एक टनल बनाकर स्टोर तक पहुंच बनाई और 436 आईफोन (करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य) उड़ा लिए थे।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment