Samsung Smartphone Theft News: टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल चोरी की खबरें आम हैं, लेकिन लंदन से आई यह वारदात फिल्मी सीन जैसी लगती है। हीथ्रो हवाई अड्डे के पास सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और वॉच से भरा एक ट्रक चोरी हो गया।
12 हजार से ज्यादा Samsung यूनिट्स पर हाथ साफ
Yonhap News TV के मुताबिक, ट्रक में Samsung Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Fold 7, Galaxy Watch 8 और अन्य स्मार्टफोन मॉडल के कुल करीब 12 हजार यूनिट थे। इनमें 5,000 यूनिट Galaxy Z Fold 7, 5,000 यूनिट Galaxy Z Flip 7 और 5,000 यूनिट Galaxy Watch 8 शामिल थे। इसके अलावा, ट्रक में Galaxy S25 सीरीज और Galaxy A16 स्मार्टफोन भी मौजूद थे।
- ये भी पढ़ें Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर 40,000 रुपये की भारी छूट: यहां पाए डील से जुड़ी सभी जानकारी 2025 में
वेयरहाउस पहुंचने से पहले वारदात
रिपोर्ट के अनुसार, चोरी उस वक्त हुई जब ट्रक एयरपोर्ट से वेयरहाउस की ओर जा रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वारदात में करीब 91 करोड़ रुपये मूल्य के Samsung डिवाइस चोरी हुए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं बड़ी चोरी
यह कोई पहला मामला नहीं है। 2020 में भारत के नोएडा स्थित सैमसंग फैक्ट्री से 3.30 लाख डॉलर के स्मार्टफोन पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। उस समय पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा था, जिनमें तीन ट्रक ड्राइवर शामिल थे।
इसी तरह 2023 में अमेरिका में चोरों ने एपल स्टोर में फिल्मी अंदाज में चोरी की थी। उन्होंने नजदीकी कॉफी शॉप के बाथरूम से एक टनल बनाकर स्टोर तक पहुंच बनाई और 436 आईफोन (करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य) उड़ा लिए थे।
- और पढ़ें Amazon Great Freedom Sale: Samsung Galaxy A55 5G पर ₹14,000 की बड़ी छूट,फ्रीडम सेल में मची लूट
- Samsung Galaxy S25 FE: जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का किफायती फ्लैगशिप, लीक स्पेसिफिकेशन्स ने बढ़ाया क्रेज
- ChatGPT मेकर को लेकर OpenAI का दो बड़ा ऐलान, अब हर यूजर्स को फ्री मिलेंगी अब ये सर्विस
- ChatGPT की नींद उड़ाने आ गया उसका बाप Wide Research: Manus का मल्टी-एजेंट टूल जो रिसर्च की दुनिया में मचाएगा क्रांति
- Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core हुआ लॉन्च – मिनटों में हटाएगा धूल से लेकर पॉल्यूशन वायरस तक, जानिए कीमत और फीचर्स - October 14, 2025
- OnePlus 15: लॉन्च से पहले मिली नई 165Hz OLED डिस्प्ले की जानकारी, जाने फीचर और कीमत - October 14, 2025
- Amazon Diwali Sale में 65 हजार से सस्ता मिल रहा Samsung का यह धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन - October 14, 2025