Samsung Galaxy Z TriFold:दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज Samsung इस साल अपने पहले ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कोरिया इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर सैमसंग के इस नए Tri-Fold स्मार्टफोन से जुड़ा एक कथित पेटेंट और डिज़ाइन ड्रॉइंग सामने आया है।
Samsung Galaxy Z TriFold Launch Date: हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाइस Samsung Galaxy Z TriFold नाम से बाजार में आ सकता है।
पेटेंट से मिली अहम जानकारी
पेटेंट में दिखे डायग्राम के मुताबिक, यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग पैनल्स में फोल्ड होता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें तीन बैटरियां दी गई हैं — हर पैनल में एक-एक बैटरी लगी है, जो रिबन केबल्स से आपस में जुड़ी हैं। पेटेंट के अनुसार,
पहले पैनल में सबसे छोटी बैटरी है (जहां कैमरा मॉड्यूल मौजूद है),
जबकि तीसरे पैनल में सबसे बड़ी बैटरी दी गई है।
इससे संकेत मिलता है कि इस Tri-Fold फोन की कुल बैटरी कैपेसिटी, मौजूदा Galaxy Z Fold 7 (4400mAh) से कहीं ज्यादा हो सकती है। हालांकि, पेटेंट में इन बैटरियों की सटीक क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है।
- संबंधित खबरें iPhone के तरह अब Samsung Galaxy S26 Ultra भी ऑरेंज (भगवा) कलर में जल्द ही फ्लैगशिप लॉन्च
- Amazon Festival Sale: Samsung Galaxy S24 FE और मिड-रेंज स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, सीमित समय के लिए!
- Flipkart- Amazon Sale 2025: Apple AirPods Pro 2nd Gen पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स
डिज़ाइन और फीचर्स की झलक
पेटेंट ड्रॉइंग्स से यह भी पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को पूरी तरह अनफोल्ड करने पर करीब 9.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जबकि फोल्ड करने पर यह 6.54 इंच का हो जाएगा।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
लॉन्च और उपलब्धता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z TriFold को सबसे पहले दक्षिण कोरिया और चीन में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सैमसंग इसे 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 के बीच Gyeongju (दक्षिण कोरिया) में होने वाले Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) Summit में पेश कर सकती है।
बाजार में प्रतिस्पर्धा
पिछले साल Huawei ने दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। अब सैमसंग भी इस टेक्नोलॉजी को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है और इस मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। Galaxy Z TriFold का लॉन्च इस ट्रेंड को और आगे बढ़ा सकता है।
- और पढ़े Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- Shubman Gill बने नए भारत ODI कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित
- Google Pixel 10 Pro Fold की सेल शुरू: गूगल का सबसे महंगा और दमदार फोन भारत में 10 हजार डिस्काउंट में उपलब्ध
- Online Gaming App: अगर गेमिंग ऐप में फंस जाएं पैसे, तो ऐसे करें रिफंड की पूरी प्रक्रिया जानिए
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025
- Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च: 50MP कैमरा, 2.8K डिस्प्ले और 10,100mAh बैटरी वाला दमदार टैबलेट - October 11, 2025
- Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग का आने वाला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन, पेटेंट से हुआ खुलासा - October 11, 2025