10.9 इंच डिस्प्ले और S Pen के साथ Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, देखें कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 Lite Price in India: Samsung ने भारत में अपना नया टैबलेट Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Exynos 1380 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 10.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है।

10.9 इंच डिस्प्ले और S Pen के साथ Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, देखें कीमत

Samsung Tab S10 Lite Specifications: कंपनी ने इसके साथ S Pen बॉक्स में ही शामिल किया है, यानी इसे अलग से खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Galaxy Tab S10 Lite: वेरिएंट्स और उपलब्धता

सैमसंग ने इस टैब को दो वेरिएंट्स में पेश किया है:

128GB + 6GB RAM

256GB + 8GB RAM

भारत में यह टैबलेट 5 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Galaxy Tab S10 Lite के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 10.9 इंच की TFT स्क्रीन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Vision Booster टेक्नोलॉजी

प्रोसेसर: Exynos 1380 चिपसेट

स्टोरेज: माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाने का ऑप्शन

कैमरा: रियर में 8MP कैमरा, फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा

OS: Android 15 पर आधारित

बैटरी: 8,000 mAh

AI और प्रोडक्टिविटी फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 5G, Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, यह Circle to Search जैसे AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह टैबलेट Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion और Notion जैसे प्रोडक्टिविटी ऐप्स के साथ कम्पैटिबल है।

बॉक्स में मिलेगा S Pen

इस टैबलेट की सबसे खास बात यह है कि इसके बॉक्स में ही S Pen मिलेगा। इसका इस्तेमाल नोट्स बनाने, स्केचिंग और ड्राइंग के लिए किया जा सकता है। आमतौर पर टैबलेट्स के लिए स्टाइलस अलग से खरीदना पड़ता है, लेकिन Galaxy Tab S10 Lite में यह एडवांटेज स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों को मिलेगा।

कुल मिलाकर, Samsung Galaxy Tab S10 Lite स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एक पावरफुल और प्रैक्टिकल टैबलेट साबित हो सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top