होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Samsung Galaxy Book5 Pro 16-इंच भारत में लॉन्च – इतना पावरफुल लैपटॉप पहले नहीं देखा होगा! देखें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Book5 Pro 16-inch variant Launched in India: Samsung ने भारत में Galaxy Book5 Pro का 16-इंच वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। पहले यह लैपटॉप केवल 14-इंच मॉडल में ही उपलब्ध था, लेकिन अब बड़े स्क्रीन और पावरफुल फीचर्स के साथ यह 16-इंच वर्जन भी मार्केट में आ चुका है।

Samsung Galaxy Book5 Pro 16-इंच भारत में लॉन्च – इतना पावरफुल लैपटॉप पहले नहीं देखा होगा!देखें कीमत और फीचर्स
Image Source By Samsung

Windows 11 Samsung Laptop: जो यूजर्स हाई-परफॉर्मेंस और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

Galaxy Book5 Pro 16-inch: डिस्प्ले और डिजाइन

इस लैपटॉप में 16-इंच का Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें WQXGA+ रेजोल्यूशन, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 48Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन आंखों की सुरक्षा के लिए लो ब्लू लाइट एमिशन के साथ आती है। इसका डिज़ाइन पतला और हल्का है — सिर्फ 1.56 किलोग्राम वज़न के साथ।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Galaxy Book5 Pro 16-इंच में Intel Core Ultra 7 Series 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो Intel के AI-इनेबल्ड NPU (Neural Processing Unit) के साथ आता है। यह 47 TOPS तक की AI परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इस लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक SSD स्टोरेज दी गई है।

Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट

यह लैपटॉप Galaxy AI फीचर्स जैसे AI Select और Recall को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर S Pen या टच से आसानी से पुराने कंटेंट को खोज सकते हैं। कीबोर्ड पर दिया गया डेडिकेटेड Copilot बटन AI टूल्स तक तुरंत पहुंच देता है। यह Windows 11 Home पर रन करता है और एक प्रो कीबोर्ड के साथ आता है, जिसमें न्यूमेरिक कीपैड भी शामिल है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस लैपटॉप की बैटरी 76.1Wh की है, जो 65W USB-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कंपनी के अनुसार 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिलते हैं:

  • Bluetooth 5.4
  • Wi-Fi 7
  • 2x Thunderbolt 4 पोर्ट
  • 1x USB-A पोर्ट
  • 1x HDMI 2.1
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट
  • 3.5mm हेडफोन/माइक जैक

Ecosystem सपोर्ट और पोर्टेबिलिटी

Galaxy Book5 Pro को Samsung Ecosystem के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Quick Share, Multi Control, Second Screen और Phone Link जैसे फीचर्स हैं जो Samsung स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के साथ seamless इंटरैक्शन की सुविधा देते हैं।

भारत में कीमत और वेरिएंट

Samsung Galaxy Book5 Pro 16-inch दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है:

16GB RAM + 512GB SSD

Processor: Intel Core Ultra 7 256V

Price: ₹1,44,990

32GB RAM + 1TB SSD

Processor: Intel Core Ultra 7 258V

Price: ₹1,76,990

दोनों वेरिएंट ग्रे फिनिश में उपलब्ध हैं और इन्हें Samsung India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बॉक्स में आपको एक USB-C टू USB-C केबल और कॉम्पैक्ट 65W चार्जर भी मिलेगा।

निष्कर्ष:

अगर आप एक प्रीमियम, पावरफुल और AI-सपोर्टेड लैपटॉप की तलाश में हैं जो Samsung Ecosystem के साथ बेहतरीन इंटीग्रेशन प्रदान करे, तो Galaxy Book5 Pro का 16-इंच वर्जन एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment