Royal Enfield बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी – Classic, Bullet, Hunter और Meteor हुईं सस्ती

Royal Enfield 350 Cc Motorcycle New Price: भारत सरकार ने 22 सितंबर से 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर GST को 28% से घटाकर 18% करने का बड़ा फैसला लिया है। इस कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि अब 350cc तक की बाइक्स पहले से काफी सस्ती हो जाएंगी।

GST कट से सस्ती होंगी Royal Enfield की बाइकें, जानें Classic, Bullet, Hunter और Meteor की नई कीमत

वहीं, 350cc से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर अब 40% GST लगेगा, जिसकी वजह से वे और महंगी हो जाएंगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc मोटरसाइकिलों—Classic 350, Bullet 350, Hunter 350 और Meteor 350—की कीमतों में गिरावट आएगी। अगर आप फेस्टिव सीजन में इन बाइक्स में से कोई खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लीजिए कौन-सी बाइक कितनी सस्ती हो गई है।

Royal Enfield Bullet 350 – 17 हजार रुपये तक सस्ती

Royal Enfield की आइकॉनिक बाइक Bullet 350 की मौजूदा शुरुआती कीमत ₹1,76,625 (एक्स-शोरूम) है। नए GST स्लैब के बाद इसकी कीमत करीब ₹1.58 लाख हो जाएगी। यानी ग्राहकों को लगभग ₹17,000 तक की बचत होगी।

Royal Enfield Classic 350 – 20 हजार रुपये तक की बचत

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 की मौजूदा कीमत ₹1,97,253 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। GST कटौती के बाद यह बाइक करीब ₹1.77 लाख में मिलेगी। यानी इसकी कीमत में लगभग ₹20,000 की कमी होगी।

Royal Enfield Hunter 350 – किफायती बाइक और सस्ती

कंपनी की सबसे किफायती बाइक Hunter 350 भी अब सस्ती हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत ₹1,76,750 (एक्स-शोरूम) है। GST घटने के बाद यह लगभग ₹1.59 लाख में मिलेगी। यानी ग्राहकों को करीब ₹17,000 तक का फायदा होगा।

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी डिमांड

सरकार का यह फैसला फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आया है। ऐसे में उम्मीद है कि Royal Enfield की 350cc बाइक्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top