Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने चीन में हुए 828 Fan Festival के दौरान दो अनोखे कॉन्सेप्ट फोन्स पेश किए। इनमें से एक स्मार्टफोन 15000mAh की मेगा बैटरी के साथ आता है, जबकि दूसरे में एक बिल्ट-इन कूलिंग फैन दिया गया है, जिसे कंपनी ने “Chill Fan Phone” नाम दिया है।

Realme के नए 15000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स
Real me के नए 15000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स

Highlights

Real me ने चीन में 828 फैन फेस्टिवल में किए दो कॉन्सेप्ट फोन्स का अनवील

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पहला फोन 15000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ

दूसरा फोन इनबिल्ट कूलिंग फैन (Chill Fan) से लैस

15000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Realme ने इस फोन को एक तरह का पोर्टेबल पावर स्टेशन बताया है। इसमें इतनी पावरफुल बैटरी है कि आप न सिर्फ इसे 5 दिनों तक रेगुलर इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि दूसरे स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स को भी इससे चार्ज कर पाएंगे।

  • फ्लाइट मोड में स्टैंडबाय टाइम: 3 महीने
  • 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
  • 25 मूवीज बैक-टू-बैक देख सकते हैं
  • 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 30 घंटे तक गेमिंग
  • 5 दिनों तक नॉर्मल यूज

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu का कहना है कि यह फोन यूजर्स को बैटरी परफॉर्मेंस का बिल्कुल नया अनुभव देगा।

क्या होंगे Realme Concept smartPhones में स्पेसिफिकेशन्स?

हालांकि Real me ने आधिकारिक तौर पर सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक:

  • Android 15 पर आधारित होगा
  • MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • हाई-कैपेसिटी बैटरी ऑप्टिमाइजेशन

Realme Chill Fan Phone

दूसरा कॉन्सेप्ट फोन Realme Chill Fan Phone है। इसमें एक इनबिल्ट कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे कंपनी “बिल्ट-इन AC” कह रही है।

टीज़र वीडियो में इसके फ्रेम पर एक वेंट ग्रिल दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि इसमें एक छोटा फैन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह फैन फोन का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक घटा सकता है, जिससे गेमिंग और हेवी यूज के दौरान भी फोन ठंडा रहेगा।

कब होगा लॉन्च?

अभी तक Realme ने इन कॉन्सेप्ट फोन्स की लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में कंपनी इन्हें ऑफिशियल मार्केट में भी उतार सकती है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top