RCB IPL 2026 Retained Players List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला IPL खिताब जीतकर 18 साल का इंतजार खत्म किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब फ्रैंचाइज़ी IPL 2026 की रणनीति तैयार करने में लगी है।
IPL 2026 Retained Players List: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम ने मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को रिलीज कर एक नया कोर बनाया था, जिसकी कप्तानी रजत पाटीदार ने बखूबी निभाई थी।
विराट कोहली और रजत पाटीदार होंगे RCB की रिटेंशन लिस्ट की रीढ़
15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन से पहले RCB अपने चैंपियन प्लेयर्स को साथ रखने के मूड में है। टीम के सबसे बड़े फैसलों में विराट कोहली का रिटेन होना लगभग तय माना जा रहा है, जिन्होंने IPL 2025 में 8 फिफ्टी जमाते हुए 657 रन बनाए थे।
कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाते हुए टीम को पहला खिताब दिलाया, उन्हें भी कप्तान के रूप में ही टीम में बनाए रखा जाएगा। प्रबंधन का मानना है कि जीत दिलाने वाले इस नेतृत्व और टॉप-ऑर्डर को अटूट रखना बेहद जरूरी है।
हेजलवुड-भुवनेश्वर की गेंदबाजी जोड़ी पर पूरा भरोसा
RCB अपनी गेंदबाजी की वह धार बनाए रखना चाहती है, जिसने 2025 सीजन में विपक्षी टीमों को परेशान किया था। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने पिछले सीजन के 12 मैचों में 22 विकेट लेकर टीम के मुख्य स्ट्राइक बॉलर का रोल निभाया था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव और स्विंग गेंदबाजी से 14 मैचों में 17 विकेट निकाले थे।
इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन करने में टीम प्रबंधन ने कोई हिचक नहीं दिखाई। इसके अलावा फिल सॉल्ट की आक्रामक ओपनिंग, जितेश शर्मा का फिनिशर के रूप में योगदान और टिम डेविड व क्रुणाल पंड्या की ऑलराउंड भूमिका ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया था।
- संबंधित खबरें IPL 2026 Retention Players LIVE Updates (आईपीएल 2026 रिटेंशन/रिलीज़ प्लेयर्स लिस्ट)
- IPL 2026 Trade Update: जडेजा RR में, संजू सैमसन CSK में – 8 बड़े ट्रेड्स ने हिला दिया क्रिकेट जगत
- IPL 2026: CSK और RR के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील की चर्चा – क्या धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे नए कप्तान?
कौन होंगे रिलीज?—RCB साफ कर रही है टीम का संतुलन
खिताब जीतने के बाद भी RCB कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है। जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, उनमें लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा और मयंक अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, स्वास्तिक चिकारिया, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट रिलीज लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं।
यश दयाल को भी संभावित रिलीज विकल्प में रखा गया है। टीम मैनेजमेंट अब तेज गेंदबाजी यूनिट में गहराई बढ़ाना चाहता है और इसीलिए नीलामी में युवा भारतीय फास्ट बॉलर्स जैसे गुरनूर बरार और आकाश मधवाल पर नजर होगी।
RCB की आधिकारिक रिटेन और रिलीज लिस्ट
RCB की संभावित रिटेंशन लिस्ट में रजत पाटीदार, विराट कोहली, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट और जैकब बेथेल शामिल होंगे।
वहीं रिलीज लिस्ट में लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, रसिख दार सलाम, मयंक अग्रवाल, स्वप्निल सिंह, स्वास्तिक चिकारिया, यश दयाल (संभावित), मनोज भंडागे, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, टिम सीफर्ट और ब्लेसिंग मुजरबानी को जगह दी जा सकती है।
RCB की रणनीति
पहला खिताब जीतने के बाद RCB की रणनीति साफ है—टीम अपना विनिंग कोर तो बनाए रखेगी ही, साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जोड़ेगी जो आगे आने वाले वर्षों में मैच-विनर साबित हो सकें। टीम अच्छे तेज गेंदबाजों की तलाश में रहेगी और घरेलू युवा टैलेंट को मौका देने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकती है।
- और पढ़ें iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला Itel A90 Limited Edition लॉन्च! नए वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹7,299
- Shreeji Global FMCG IPO: ₹120-₹125 के प्राइस बैंड में 4 नवंबर को खुलेगा, जानें लॉट साइज, GMP और कंपनी डिटेल्स
- Vivo X300 Ultra लॉन्च की तैयारी: मिलेगा 2K डिस्प्ले और दो 200MP कैमरे
- पत्नी के नाम पर SIP: स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से बनाएं करोड़ों की संपत्ति, बुढ़ापा रहेगा मौज में
- क्रिकेट, बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल, ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये - January 15, 2026
- WPL 2026 शुरू! शेड्यूल से लेकर फाइनल तक, जानिए चौथे सीजन की हर बड़ी बात - January 7, 2026
- WPL Players की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, Photos देख पहली नजर में दे बैठेंगे दिल - January 7, 2026