Ramanand Sagar ramayan dara singh: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर हर तरफ चर्चा है। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की झलक भर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता भर दी है। करीब 1600 करोड़ के मेगा बजट में बन रही इस फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन जब भी “रामायण” का नाम आता है, आज भी लोग रामानंद सागर की 1987 वाली ‘रामायण’ को ही याद करते हैं।
Who is Dara Singh: इसकी एक खास वजह हैं – दारा सिंह। उन्होंने सिर्फ हनुमान का किरदार नहीं निभाया था, बल्कि उस किरदार में जान डाल दी थी। उन्होंने जो त्याग और समर्पण दिखाया, वैसा करना शायद आज के किसी भी एक्टर के लिए मुमकिन नहीं – यहां तक कि सनी देओल जैसे पावरफुल एक्टर के लिए भी।
दारा सिंह की वो कुर्बानियां जो आज के एक्टर्स शायद ही दोहराएं
1. हनुमान बनने के लिए छोड़ दिया नॉन वेज
dara singh पहलवान थे और उनकी डाइट में रोजाना आधा किलो मटन, 2 लीटर दूध, 100 बादाम, घी और 10 रोटियां शामिल थीं। लेकिन जब उन्हें हनुमान का किरदार मिला, तो उन्होंने तुरंत नॉन वेज खाना छोड़ दिया।
उन्होंने न सिर्फ अपने खाने में बदलाव किया, बल्कि रोज सुबह एक घंटे तक हनुमान बनने की प्रैक्टिस भी की।
उनका समर्पण इतना था कि शूटिंग के बाद भी कई बार वे अपना मेकअप नहीं उतारते थे, ताकि अगले दिन भी उसी भावना में रह सकें।
2. भूखे रहते थे पूरे दिन – बिना VFX, बिना आराम
आज के दौर में VFX और CGI ने बहुत कुछ आसान कर दिया है। लेकिन 1980 के दशक में तकनीक इतनी विकसित नहीं थी। हनुमान के लुक के लिए उनके चेहरे पर भारी मोल्ड और प्रोस्थेटिक्स लगाए जाते थे, जिसे हटाना और लगाना आसान नहीं था।
दारा सिंह को 3-4 घंटे मेकअप में लगते थे, फिर 8-9 घंटे की शूटिंग होती थी — इस दौरान वे कुछ भी नहीं खाते थे, ताकि लुक खराब न हो। एक पहलवान जो अपने खानपान को लेकर इतना सख्त रहा हो, उसके लिए भूखा रहना कोई छोटी बात नहीं।
3. बिना किसी सपोर्ट के उठाया असली चट्टान
रामायण की शूटिंग के दौरान एक दिन ऐसा भी आया, जब dara singh ने बिना किसी मदद के एक बड़ा चट्टान उठा लिया।टीम के लोग हैरान रह गए। सबको ऐसा लगा मानो हनुमान जी खुद उनमें प्रवेश कर गए हों।
आजकल ऐसे सीन को VFX और टीम वर्क से फिल्माया जाता है, लेकिन दारा सिंह ने उसे अपने दम पर किया था।
सनी देओल बनेंगे हनुमान – लेकिन तुलना नहीं हो सकती dara singh से
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे हैं, और यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। लेकिन आज की टेक्नोलॉजी, प्रोस्थेटिक मेकअप, VFX, और डायटिशन टीम के सहारे कोई भी एक्टर हनुमान जैसा दिख सकता है – पर दारा सिंह जैसे बन नहीं सकता।
View this post on Instagram
उन्होंने जो मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक समर्पण दिखाया था, वो आज के जमाने में दुर्लभ है।
सनी देओल भले ही स्क्रीन पर गदर मचा दें, लेकिन दारा सिंह ने जो जिया, वो आज भी लोगों के दिलों में भगवान हनुमान की तरह पूजे जाते हैं।
- और पढ़ें Raju Kalakar की किस्मत बदली! सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा संग आया ‘दिल पे चलाई छुरियां का धमाकेदार रीमिक्स वर्जन
- Maa OTT Release Date: काजोल की सुपरनेचुरल फिल्म ;मां ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज
- कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन! Lava Blaze AMOLED 5G लॉन्च – जानिए पूरी डिटेल
- YouTube की बड़ी कार्रवाई शुरू! 15 जुलाई से लाखों चैनल्स होंगे डिमोनेटाइज – कहीं आपका चैनल भी तो नहीं?
Image Source By Social Media
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025