Raju Kalakar की किस्मत बदली! सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा संग आया ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का धमाकेदार रीमिक्स वर्जन

Who is Raju Kalakar: सोशल मीडिया की ताकत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टैलेंट कहीं भी हो, वो चमक कर ही रहता है। इस बार चर्चा में हैं राजू भट्ट, जिन्हें लोग राजू कलाकार के नाम से पहचानने लगे हैं। उनके पत्थर या मार्बल बजाकर गाए गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी।

Raju Kalakar की किस्मत बदली! सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा संग आया 'दिल पे चलाई छुरियां' का धमाकेदार रीमिक्स वर्जन

अब यही गाना सोनू निगम की आवाज में नए रीमिक्स वर्जन के साथ लौट आया है और इसमें नजर आ रही हैं सोशल मीडिया सेंसेशन anjali Arora

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

30 साल पुराने हिट गाने का दमदार रिटर्न

1995 में आई फिल्म ‘बेवफा सनम’ का हिट गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है। अब इसी गाने को रीमिक्स करके एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में ना सिर्फ सोनू निगम की मेलोडियस आवाज है, बल्कि anjali Arora अरोड़ा और राजू कलाकार की जोड़ी भी छा गई है।

कौन-कौन हैं इस वायरल वीडियो में?

14 जुलाई को रिलीज हुए इस नए वीडियो में शामिल हैं:

राजू कलाकार – जिनकी मार्बल बजाने वाली कला ने उन्हें स्टार बना दिया

अंजलि अरोड़ा – कच्चा बादाम फेम, जिन्होंने इस वीडियो में दिल जीत लिया

राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जो वीडियो में चार चांद लगा रहे हैं

सोनू निगम को मिल रही जमकर सराहना

इस प्रोजेक्ट में सोनू निगम ने ना सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि राजू कलाकार जैसे अनजाने टैलेंट को मंच देने का नेक काम भी किया है। फैंस का कहना है:

“सोनू निगम सर ने दिल जीत लिया… गरीब कलाकार को प्लेटफॉर्म देना बड़ी बात है।”

“राजू और उनकी टीम को ढेरों बधाई। पुराने गानों को नए अंदाज में सुनकर दिल खुश हो गया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

वीडियो में दिखा रियल टच – मार्बल बजाते दिखे Raju Kalakar

T-Series द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस वीडियो में सबसे दिलचस्प बात ये है कि राजू कलाकार खुद भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। वो उसी अंदाज में मार्बल बजाते दिखाई दे रहे हैं, जैसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किया था।

रील से रियल स्टेज तक – राजू कलाकार की जर्नी प्रेरणादायक

Raju Kalakar की सफलता की कहानी बताती है कि अगर आपका टैलेंट यूनिक है, तो वो जरूर पहचाना जाएगा। जब उनके दोस्त ने उनकी आवाज में ‘दिल पे चलाई छुरियां’ रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि ये इतना वायरल हो जाएगा। इसके बाद रेमो डिसूजा जैसे बड़े नामों ने इस गाने पर रील बनाई और ये गाना एक ट्रेंड बन गया।

नतीजा: सोशल मीडिया टैलेंट से बॉलीवुड तक का सफर

अब जब इस गाने को T-Series ने ऑफिशियल रीमिक्स वीडियो के रूप में लॉन्च किया है, तो राजू कलाकार का सपना सच होता नजर आ रहा है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top