Raj Kushwaha Net Worth News: – ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी केस में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है – राज कुशवाह। कहा जा रहा है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के बीच अफेयर था और सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवाने में उसका सहारा लिया।
Sonam Raghuvanshi Went To This Extent: अब सवाल उठता है कि आखिर राज कुशवाह कौन है और उसकी कमाई कितनी थी, जिसके लिए सोनम ने इतना बड़ा कदम उठाया?
फैक्ट्री कर्मचारी Raj Kushwaha से प्रेम संबंध तक
राज कुशवाह, इंदौर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। यह फैक्ट्री सोनम रघुवंशी के पिता की बताई जा रही है। राज वहां बिलिंग सेक्शन में काम करता था और यहीं उसकी मुलाकात सोनम से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में अफेयर में बदल गईं।
परिवारवालों का कहना है कि उन्हें इस संबंध की कोई भनक नहीं थी।
कितनी थी राज कुशवाह की कमाई?
सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाह की मासिक सैलरी 15,000 से 20,000 रुपये के बीच थी। यानी सालाना उसकी कमाई मुश्किल से 2 लाख रुपये भी नहीं थी।
ना ही उसका कोई बड़ा व्यवसाय था और ना ही कोई प्रभावशाली पारिवारिक पृष्ठभूमि। वह एक सामान्य मध्यमवर्गीय कर्मचारी की तरह जिंदगी जी रहा था। उसका रहन-सहन भी बेहद साधारण था।
राजा रघुवंशी कितना खुश दिल था इस वीडियो में देखे, आखिर क्या गलती की होगी इस मासूम में जो इसकी जिंदगी छीन ली
सोनम रघुवंशी जैसी लड़कियों से
सावधान रहे पुरुष समाज #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #IndoreCouple pic.twitter.com/RIQ85zjE42— Bhanu Nand (@BhanuNand) June 9, 2025
Sonam Raghuvanshi थी अमीर परिवार से
दूसरी तरफ सोनम रघुवंशी एक संपन्न परिवार से आती है। उसके पिता की खुद की फैक्ट्री है और इंदौर में खुद का मकान भी है। इतना सबकुछ होने के बावजूद वह एक मामूली कर्मचारी के प्यार में पड़ गई – जो अब एक जघन्य हत्या केस में सह-आरोपी बन चुका है।
राजा रघुवंशी का था लाखों का कारोबार
सोनम का पति राजा रघुवंशी ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े थे। उनका कारोबार लाखों में था और वे एक स्थापित व्यवसायी माने जाते थे।
View this post on Instagram
इसके बावजूद, सोनम ने राज कुशवाह से संबंध बनाए और आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।
पुलिस कर रही है गहन पूछताछ
फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सोनम और राज के संबंधों से लेकर हत्या की साजिश तक सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह मामला केवल एक प्रेम-त्रिकोण नहीं, बल्कि सामाजिक वर्गों, पैसों और रिश्तों के बीच की खाई को भी उजागर करता है – जहां एक मामूली कमाई करने वाला शख्स एक धनाढ्य महिला के दिल में जगह बना बैठा।
- और पढ़ें Kiss Movie Review: आदर्श गौरव और वरुण ग्रोवर की ये 15 मिनट की फिल्म अच्छा है या फिर सेंसरशिप पर करारा तमाचा है
- Yamaha RX 100:राजा बनकर दोबारा लौटा युवाओं की पहली पसंद, अब नए अंदाज में, 55KM/L के माइलेज के साथ
- Women Bad lifestyle: बिगड़ती ये 5 गंदी आदतें से महिलाओं में बढ़ रहीं ये बीमारियां, ध्यान नहीं दिया तो पड़ जाएंगे लेने के देने
- Telegram पर आया 5 ऐसे फीचर्स जिसे जानते ही WhatsApp छोड़ने का मन करेगा, नए अपडेट में हर चीज का मजा दोगुना
- Mushroom Cultivation: किसानों के मजे ही मजे! मशरूम की खेती कर हर महीने घर बैठे मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे - July 31, 2025
- आज का सोना भाव क्या है : फिर घटा सोने की कीमत, देश के प्रमुख 10 शहरों में जानें 24 और 22 कैरेट Gold की ताजा कीमतें - July 27, 2025
- 9K vs 18K Gold: कौन सा सोना खरीदें? जानिए फर्क, फायदे और सही चुनाव की पूरी गाइड! - July 25, 2025