होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Poco F8 Pro Snapdragon 8 Elite चिपसेट, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी

Poco F8 Pro Launch Date: Poco अपनी नई F8 सीरीज को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं —

Poco F8 Pro Snapdragon 8 Elite चिपसेट, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी
Poco F8 सीरीज जल्द करेगी धमाका

Poco F8 Pro Price In India: Poco F8, Poco F8 Pro, और Poco F8 Ultra। हाल ही में Poco F8 Ultra को एक अहम सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करता है।

Redmi K90 सीरीज के रीब्रांडेड वर्जन होंगे Poco F8 मॉडल्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro दरअसल Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max के रीब्रांडेड वर्जन होंगे। यानी, हार्डवेयर के स्तर पर ये काफी हद तक समान रह सकते हैं, लेकिन डिजाइन और ब्रांडिंग Poco की होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

बैटरी कैपिसिटी में हुआ बदलाव

लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में Poco F8 सीरीज की बैटरी कैपिसिटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टिप्स्टर Kacper Skrzypek के मुताबिक:

Poco F8 Pro में 6,210mAh की बैटरी मिलेगी।

Poco F8 Ultra में 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसके मुकाबले, Redmi K90 सीरीज में बड़ी बैटरी दी गई है —

Redmi K90 में 7,100mAh की बैटरी है।

Redmi K90 Pro Max में 7,500mAh की बैटरी मिलती है।

इससे साफ है कि Poco F8 के ग्लोबल मॉडल्स में बैटरी साइज थोड़ा कम किया गया है।

डिस्प्ले और डिजाइन फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco F8 Pro में 6.59 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि F8 Ultra में 6.9 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। दोनों ही मॉडल्स में 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होने की संभावना है। इसके अलावा इनमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है।

फोन का बॉडी डिज़ाइन मेटल फ्रेम वाला होगा और दोनों डिवाइस IP68/69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकते हैं।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Poco F8 सीरीज का असली पावरहाउस इसका चिपसेट होगा।

F8 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है।

वहीं, F8 Ultra में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है।

दोनों मॉडल्स में 16GB तक RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी जा सकती है। ये फोन Android 16 पर आधारित MIUI स्किन के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

कैमरा सेटअप

कैमरा के मामले में भी Poco ने दमदार सेटअप दिया है:

Poco F8 Pro: 50MP का मेन कैमरा और 8MP सेकंडरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप।

F8 Ultra: तीनों लेंस 50MP के होंगे, जिससे फोटोग्राफी एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो:

F8 Pro में 20MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

F8 Ultra में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

नतीजा

कुल मिलाकर, Poco F8 सीरीज एक फ्लैगशिप-किलर लाइनअप साबित हो सकती है, खासकर Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 2K OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ। भले ही बैटरी साइज थोड़ी कम रखी गई हो, लेकिन परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन के मोर्चे पर यह सीरीज मजबूत दावेदार लग रही है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment