होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Perplexity-AI के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास कौन हैं जो सिर्फ 3 साल में ही भारत के सबसे यंग बिलेनियर बने

India Young Billionaire Arvind Srinivas: तीन साल पहले AI चैटबॉट स्टार्टअप Perplexity-AI की शुरुआत करने वाले अरविंद श्रीनिवास अब भारत के सबसे यंग बिलेनियर बन चुके हैं। M3M Hurun इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद की नेटवर्थ अब ₹21,190 करोड़ तक पहुंच गई है।

Perplexity-AI के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास कौन हैं जो सिर्फ 3 साल में ही भारत के सबसे यंग बिलेनियर बने

Hurun India Rich List 2025: साल 2022 में अरविंद श्रीनिवास ने डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर Perplexity-AI की शुरुआत की थी। यह एक AI और सर्च-बेस्ड चैटबॉट प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स के सवालों का जवाब देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज Perplexity-AI के 2.2 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं और इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?

अरविंद का जन्म 7 जून 1994 को चेन्नई में हुआ। बचपन से ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी रुचि रही। उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और इसके बाद बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी पूरी की।

पीएचडी के दौरान उन्होंने रिइनफोर्समेंट लर्निंग, इमेज जेनरेशन और ट्रांसफॉर्मर-बेस्ड विज़न मॉडल्स पर रिसर्च की। इस तकनीकी पृष्ठभूमि ने उन्हें Perplexity-AI जैसी इनोवेटिव कंपनी बनाने में मदद की।

Perplexity-AI की शुरुआत और सफलता

Perplexity-AI का आइडिया सिंपल था – एक ऐसा चैटबॉट-सर्च इंजन बनाना जो यूजर्स के सवालों का सटीक और त्वरित जवाब दे सके। इसके लॉन्च के कुछ ही समय बाद यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया।

आज, इस स्टार्टअप के 2.2 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं और यह लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा, अरविंद श्रीनिवास की इस सफलता ने उन्हें भारत के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aravind Srinivas (@aravindsrinivas)

भारत में अरबपतियों की लिस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में अब 358 अरबपति हो चुके हैं। वहीं, 1,687 लोग ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ से अधिक है। इस लिस्ट में अरविंद के अलावा जेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) जैसे नाम भी शामिल हैं।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment