होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

पेड्डी’ से जाह्नवी कपूर का दमदार लुक आउट, राम चरण के साथ फैंस में जबरदस्त उत्साह

Peddi janhvi kapoor new Look:राम चरण और जाह्नवी कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ से जाह्नवी कपूर का नया लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने एक्शन और स्पोर्ट्स से भरपूर इस फिल्म में जाह्नवी का बेहद स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश अवतार सामने लाकर फैंस का क्रेज और बढ़ा दिया है।

Peddi janhvi kapoor new Look

Ram charan movie Update :बता दें कि फिल्म की लगभग 60% शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और हाल ही में दोनों स्टार श्रीलंका में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर लौटे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

एक्शन-स्पोर्ट्स ड्रामा में धमाकेदार अवतार

राम चरण की यह फिल्म उनके करियर का एक अलग और पावरफुल ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने वाली है। ग्लोबल फैनबेस वाले सुपरस्टार राम चरण और ग्लैमरस ऐंड टैलेंटेड जाह्नवी कपूर की जोड़ी को लेकर शुरू से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Peddi Moive की घोषणा के बाद से ही यह टॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PEDDI (@peddimovie)

जाह्नवी कपूर का नया लुक वायरल

Peddi Moive के नए पोस्टर में जाह्नवी कपूर एक दमदार और कॉन्फिडेंट लुक में नजर आ रही हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता और स्ट्रेंथ को बखूबी दर्शाता है। दो लुक्स शेयर किए गए हैं — और दोनों में उनका रफ-टफ और ‘रापचिक’ अंदाज फैंस को दिल जीत रहा है।

फिल्म के हर नए अपडेट के साथ अपेक्षाएं बढ़ती जा रही हैं और यह फिल्म साल की सबसे चर्चित बड़ी रिलीज़ में से एक बनती दिख रही है।

चार्टबस्टर सॉन्ग की तैयारी पूरी

हाल ही में राम चरण और जाह्नवी श्रीलंका में एक गाने की शूटिंग पूरी कर आए हैं, जिसकी कोरियोग्राफी मशहूर जानी मास्टर ने की है। माना जा रहा है कि यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और चार्ट्स पर धूम मचा देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

Peddi Moive की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित ‘पेड्डी’ में राम चरण लीड रोल में हैं और उनके साथ शिवा राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा, जगपति बाबू जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।

यह फिल्म वेंकटा सतीश किलारू के बैनर वृद्धि सिनेमा और मैथरी मूवी मेकर्स के सहयोग से बनाई जा रही है।

रिलीज डेट: 27 मार्च 2026

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment