Punjab Kings vs Mumbai Indians IPL 2025 Qualifier-2: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। अब फैंस की नजरें टिकी हैं क्वालीफायर-2 पर, जहां पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल की जंग होगी। लेकिन सवाल ये है
MI vs PBKS Qualifier-2: कि अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट? आइए जानते हैं नियम और पूरी जानकारी।
कैसे पहुंचे दोनों टीमें Qualifier-2 तक?
मुंबई इंडियंस (MI) ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की है।
वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) को क्वालीफायर-1 में RCB से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन IPL नियमों के अनुसार उन्हें दूसरा मौका मिला और वे पहले ही क्वालीफायर-2 में थीं।
अब जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो 3 जून को RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी, जो अहमदाबाद में ही होगा।
अगर मैच में बारिश हो गई तो?
IPL प्लेऑफ के नियम बेहद साफ हैं –
अगर क्वालीफायर-2 बारिश के कारण रद्द हो जाता है, और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल में भेजा जाएगा।
लीग स्टेज में पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मैच जीतकर 19 अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही।
वहीं मुंबई इंडियंस के पास 16 अंक थे और टीम चौथे स्थान पर थी।
इसलिए अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका, तो पंजाब किंग्स को फाइनल में सीधी एंट्री मिल जाएगी।
View this post on Instagram
क्या मिलता है एक्स्ट्रा टाइम?
हां, IPL प्लेऑफ मुकाबलों में एक्स्ट्रा 2 घंटे (120 मिनट) का समय तय होता है। इसका मतलब ये है कि अगर बारिश कुछ देर के लिए होती है और मैच देर से शुरू होता है, तब भी इसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
लेकिन ध्यान रहे –
कोई रिज़र्व डे क्वालीफायर-2 के लिए नहीं रखा गया है। तो अगर मुकाबला पूरी तरह से धुल गया, तो लीग टेबल की टॉप टीम (यानी पंजाब) को ही फाइनल में भेजा जाएगा।
कहां और कब खेला जाएगा IPL 2025 के क्वालीफायर-2?
दिनांक: 1 जून 2025
समय: शाम 7:30 बजे से
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
बता दें कि IPL 2025 का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 3 जून को खेला जाएगा। पहले ये फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन भारत-पाक संबंधों में तनाव को देखते हुए स्थान बदला गया।
MI vs PBKS Qualifier-2 IPL में बारिश हो जाने के बाद कौन जाएगा फाइनल?
अगर मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स क्वालीफायर-2 में बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है, तो पंजाब किंग्स को फाइनल का टिकट मिलेगा, क्योंकि उन्होंने लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन किया था।
- और पढ़ें स्मार्टफोन के सारे फीचर्स के साथ Samsung Electric Cycle लॉन्च, 88Km रेंज, 3 साल की मोटर वारंट, गरीबों की बजट में ही
- TATA Electric Scooter Price: टाटा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ ₹39,999 में, 200 KM की दमदार रेंज के साथ – जानिए पूरी डिटेल
- Coldest School: भारत का सबसे ठंडा स्कूल, जहां 50 डिग्री तापमान में भी नहीं चलता एसी-कूलर,जाने किस टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
- मिडिल क्लास बजट में लॉन्च हुआ Maruti का बाप Toyota Hyryder 2025, प्रीमियम लुक तथा लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा माइलेज
PowersMind News पर पढ़ते रहिए आईपीएल 2025 से जुड़ी ताजा और सबसे भरोसेमंद अपडेट्स।
- Asia Cup 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें मैच | India vs Pakistan - September 9, 2025
- Steve Jobs और नीम करोली बाबा: जानें कैंची धाम यात्रा और एप्पल लोगो से जुड़ा किस्सा - September 9, 2025
- Shardiya Navratri 2025 Date: कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, माता का वाहन और नौ रंगों का महत्व - September 9, 2025