Pankaj Tripathi Daughter Aashi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी हमेशा अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन दिनों चर्चा में हैं उनकी बेटी आशी त्रिपाठी. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह अपने पिता के साथ स्कूटी सीखती नजर आईं. इस तस्वीर ने न सिर्फ उनके चाहनेवालों का बल्कि पूरे बॉलीवुड का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Pankaj Tripathi Daughter Aashi: पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने बटोरी सुर्खियां, सादगी और खूबसूरती से जीता दिल। पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने अपनी खूबसूरती और सादगी से सभी का दिल जीत लिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भविष्य में क्या करती हैं.
Pankaj Tripathi Daughter Aashi के सादगी में छिपी खूबसूरती
तस्वीर में आशी बेहद ही साधारण लुक में नजर आ रही हैं । एक साधारण टी-शर्ट और शॉर्ट्स में भी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. और यहीं सादगी लोगों का दिल जीत लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते जा रहे हैं. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि आशी बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री से कम खूबसूरत नहीं हैं.
लाइमलाइट से दूर रहने वाली आशी
आशी त्रिपाठी 18 साल की हैं और वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आशी को लिखने का बहुत शौक है और वह साहित्य में भी काफी रुचि लेती हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि आशी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं.
पिता-पुत्री की जोड़ी ने जीता दिल
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी और आशी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इसलिए भी खूब वायरल हुई क्योंकि इसमें पिता-पुत्री का प्यार साफ झलक रहा है. पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी को स्कूटी सिखाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
आशी त्रिपाठी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
आशी त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी की बेटी, सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा और हॉबीज के लिए भी जानी जाती हैं। आशी ने अपनी पढ़ाई एक मेधावी छात्रा रही हैं वह साहित्य में रुचि रखती हैं।
आशी को लिखना बहुत पसंद है। वह अक्सर कहानियां और कविताएं लिखती रहती हैं। उनके पिता पंकज त्रिपाठी ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि आशी एक अच्छी लेखिका बन सकती हैं। आशी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। Pankaj Tripathi Daughter Aashi
- और भी पढ़ें:Huma Qureshi: 39 साल की उम्र में हुमा कुरैशी की करोड़ों की कमाई और सेक्सी अंदाज़ – जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की हॉट क्वीन
- Benifits of Champa Flower: गंदा कफ, सिर दर्द-बुखार में भी रामबाण हैं, ये फूल ,कई बीमारियों का काल
- Urfi Javed Viral Video: कार्टून’ जैसी आखिर क्यों हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठ मोटी ,सूजा चेहरा, बदला लुक देख फैंस रह गए हैरान!
- Black Bras Breast Cancer: चौंकाने वाला दावा: क्या काली ब्रा पहनने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर? जानें सच या सिर्फ अफवाह!
- Joy Hydro Scooter :आ गया पानी से चलने वाला स्कूटर , जो 1 लीटर पानी पर देता है 150 किमी की रेंज,भारत का पहला जल-चालित
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025