Panchayat 4 Actress Tripti Sahu Networth–अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 4 एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रPanchayatही है। फुलेरा गांव की सादगी और ग्रामीण जिंदगी को दर्शाती इस सीरीज में हर एक किरदार ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है
Tripti Sahu Biography: लेकिन इस बार चर्चा का सबसे खास विषय बनी हैं विकास की पत्नी खुशबू, जिनका किरदार निभाया है एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने।
Highlights:
पंचायत 4 के किरदारों को मिल रही है जबरदस्त तारीफ
तृप्ति साहू ने निभाया ‘खुशबू’ का किरदार
रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश
चंदन रॉय के साथ पहले भी कर चुकी हैं काम
पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस में है उत्सुकता
ओटीटी पर फिर छाई पंचायत, लोगों को भा रही है गांव की कहानी
पंचायत सीरीज की खासियत यही है कि इसमें हर किरदार को बड़ी ही सादगी से पेश किया गया है, जो दर्शकों को अपने गांव की याद दिला देता है। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, सांविका चौहान और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने तो हमेशा की तरह दमदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन इस बार खुशबू के किरदार ने भी दिल जीत लिया।
पर्दे पर भोली-भाली, असल में बेहद ग्लैमरस हैं तृप्ति
तृप्ति साहू ने सीरीज में विकास की पत्नी का सिंपल और घरेलू किरदार निभाया है। लेकिन अगर आप उनकी रियल लाइफ की तस्वीरें देखें, तो शायद यकीन ही न हो कि ये वही खुशबू हैं! असल जिंदगी में तृप्ति काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।
@
View this post on Instagram
उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी कई बोल्ड और फैशनेबल तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जो उनके ऑनस्क्रीन लुक से बिल्कुल उलट हैं।
एक्ट्रेस तृप्ति साहू उर्फ Panchayat 4 की खुशबू का कुल संपति कितना है?
जहां तक उनके करियर की बात है, तृप्ति साहू धीरे-धीरे ओटीटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। हालांकि उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) की सटीक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है।
पहले भी कर चुकी हैं चंदन रॉय के साथ काम
पंचायत में ‘विकास’ का किरदार निभा रहे एक्टर चंदन रॉय के साथ तृप्ति साहू की केमिस्ट्री काफी नैचुरल नजर आई। दिलचस्प बात ये है कि दोनों कलाकार पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। वे एक साथ फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी थीं।
क्या तृप्ति साहू शादीशुदा हैं?
सीरीज में पत्नी का रोल निभाने वाली तृप्ति साहू की असल जिंदगी को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक हैं। हालांकि अब तक उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। ना तो उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ कहा गया है और ना ही शादी को लेकर कोई ऑफिशियल खबर सामने आई है।
- और पढ़ें नए लुक में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आ गई Yamaha FZS FI V4: स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- AI+ Smartphones: भारत में लॉन्च हो रहा है नया स्मार्टफोन ब्रांड, Nova 5G और Pulse 4G होंगे पहले दो धमाकेदार मॉडल | कीमत 5,000 से शुरू
- IRCTC का नया Super App ;RailOne अब Google Play और Apple App Store पर उपलब्ध, जानिए इसकी सारी खूबियां!
- Honda SP 160 2025:Apache की वाट लगाने आ गई, दमदार माइलेज, स्टाइलिश लुक और बजट में – रोजाना की सवारी के लिए परफेक्ट बाइक!
- Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट - December 29, 2025
- प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल - December 28, 2025
- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड? - December 27, 2025