ChatGPT Go India: OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता और किफायती प्लान है, जिसमें फ्री वर्जन से ज्यादा और प्रो वर्जन से कम फीचर्स मिलेंगे।
OpenAI Subscription Plan: खास बात यह है कि इसे आप UPI पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते हैं।
क्या है ChatGPT Go?
ChatGPT Go vs Plus: OpenAI के VP Nick Turley ने बताया कि ChatGPT Go खासतौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को मिलते हैं –
- 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट
- 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन
- 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड
- फ्री वर्जन से 2 गुना ज्यादा मेमोरी
ये सभी सुविधाएं सिर्फ ₹399 प्रति माह में उपलब्ध होंगी।
कैसे करें साइन-अप?
सबसे पहले अपने ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करें।
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके Upgrade Plan चुनें।
यहां Try Go पर क्लिक करें।
सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के बाद पेमेंट क्रेडिट कार्ड या UPI से किया जा सकता है।
- ये भी पढ़ें OpenAI ChatGPT -5 लॉन्च: चार नई पर्सनालिटीज के साथ और भी स्मार्ट चैटिंग अनुभव, जाने कैसे यूज करें
- ChatGPT 5 के लॉन्च के बाद एलन मस्क ने Grok 4 को कर दिया फ्री — जानिए क्यों उठाया ये बड़ा कदम
क्या-क्या मिलेगा ChatGPT Go में?
इस प्लान में आपको फ्री वर्जन की सभी बेसिक सुविधाओं के साथ GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड करने की लिमिट भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स शामिल नहीं हैं:
- GPT-4o लेगेसी मॉडल का एक्सेस नहीं
- थर्ड पार्टी इंटिग्रेशन सपोर्ट नहीं
- Sora वीडियो क्रिएशन टूल उपलब्ध नहीं
इन एडवांस्ड फीचर्स का लाभ लेने के लिए आपको ChatGPT Plus प्लान लेना होगा, जिसकी कीमत ₹1999 प्रति माह है।
- और पढ़ें Mobile नेटवर्क प्रॉब्लम से हैं परेशान तो Wi-Fi फीचर आएगा काम; जानें कैसे करें Airtel, Jio, Vi Users एक्टिवेट
- Samsung Galaxy Tab Active 5 भारत में लॉन्च: 5G सपोर्ट और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ,जानें कीमत
- Tata Altroz प्री-फेसलिफ्ट पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट | अगस्त 2025 ऑफर, कीमत बहुत ही कम
- Jio Coin से करोड़पति बनने का सुनहरा मौका? जानें पूरी जानकारी और निवेश के फायदे
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025
- Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन - August 29, 2025
- 2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है? - August 29, 2025