होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go का सबसे सस्ता प्लान, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

ChatGPT Go India: OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता और किफायती प्लान है, जिसमें फ्री वर्जन से ज्यादा और प्रो वर्जन से कम फीचर्स मिलेंगे।

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go का सबसे सस्ता प्लान, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

OpenAI Subscription Plan: खास बात यह है कि इसे आप UPI पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्या है ChatGPT Go?

ChatGPT Go vs Plus: OpenAI के VP Nick Turley ने बताया कि ChatGPT Go खासतौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को मिलते हैं –

  • 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट
  • 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन
  • 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड
  • फ्री वर्जन से 2 गुना ज्यादा मेमोरी

ये सभी सुविधाएं सिर्फ ₹399 प्रति माह में उपलब्ध होंगी।

कैसे करें साइन-अप?

सबसे पहले अपने ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करें।

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके Upgrade Plan चुनें।

यहां Try Go पर क्लिक करें।

सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के बाद पेमेंट क्रेडिट कार्ड या UPI से किया जा सकता है।

क्या-क्या मिलेगा ChatGPT Go में?

इस प्लान में आपको फ्री वर्जन की सभी बेसिक सुविधाओं के साथ GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड करने की लिमिट भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स शामिल नहीं हैं:

  • GPT-4o लेगेसी मॉडल का एक्सेस नहीं
  • थर्ड पार्टी इंटिग्रेशन सपोर्ट नहीं
  • Sora वीडियो क्रिएशन टूल उपलब्ध नहीं

इन एडवांस्ड फीचर्स का लाभ लेने के लिए आपको ChatGPT Plus प्लान लेना होगा, जिसकी कीमत ₹1999 प्रति माह है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment