होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

OpenAI का बड़ा तोहफ़ा: भारतीय यूज़र्स के लिए अब ChatGPT Go एक साल तक बिल्कुल फ्री!

ChatGPT Go Free One Year: AI की दुनिया में हलचल मचाने वाली कंपनी OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए शानदार ऑफर का ऐलान किया है। अब भारत में सभी यूज़र्स ChatGPT Go को पूरे एक साल तक फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।

OpenAI का बड़ा तोहफ़ा: भारतीय यूज़र्स के लिए अब ChatGPT Go एक साल तक बिल्कुल फ्री!

Free AI Tools in India 2025: आमतौर पर इस प्रीमियम प्लान की कीमत ₹399 प्रति महीना होती है, लेकिन 4 नवंबर से इसे भारत में बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के एक्सेस किया जा सकेगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्या है ChatGPT Go?

ChatGPT Go, OpenAI का एक प्रीमियम AI चैट टूल है जो तेज़ और अधिक स्मार्ट जवाब देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे दुनिया के करीब 90 देशों में लॉन्च किया गया था और भारत इसका एक बड़ा मार्केट साबित हुआ है।

भारत में फ्री सब्सक्रिप्शन क्यों?

OpenAI ने बताया कि ChatGPT Go के लॉन्च के सिर्फ एक महीने के अंदर ही इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। कंपनी के प्रोडक्ट हेड निक टर्ले ने कहा —

“भारत हमारे लिए बेहद अहम मार्केट है। DevDay Exchange इवेंट से पहले हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ChatGPT Go को आज़माएं और जानें कि इससे वे क्या बना सकते हैं, सीख सकते हैं और हासिल कर सकते हैं।”

इसलिए, 4 नवंबर 2025 से भारत के सभी यूज़र्स ChatGPT Go को बिना किसी चार्ज के एक्सेस कर पाएंगे।

भारत में ChatGPT का सबसे लोकप्रिय उपयोग

OpenAI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल शिक्षा (Education) के क्षेत्र में हो रहा है।

छात्र असाइनमेंट, नोट्स और प्रोजेक्ट्स तैयार करने में इसका सहारा ले रहे हैं।

प्रोफेशनल्स इसे ऑफिस वर्क, कंटेंट क्रिएशन और रिसर्च के लिए यूज़ कर रहे हैं।

वहीं, कई यूजर्स ChatGPT को एक “इंटलेक्चुअल पार्टनर” की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारत में ChatGPT का यूज़ पिछले कुछ महीनों में कई गुना बढ़ा है और यह अब लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की डिजिटल लाइफ का हिस्सा बन चुका है।

परप्लेक्सिटी और गूगल भी दे रहे हैं फ्री एक्सेस

OpenAI से पहले Perplexity AI ने भी भारत में धमाका किया था।

कंपनी ने Airtel के साथ पार्टनरशिप की है और इसके तहत करीब 36 करोड़ यूजर्स को Perplexity Pro का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

वहीं, Google ने भी छात्रों के लिए अपने कई प्रीमियम AI टूल्स फ्री कर दिए हैं, ताकि वे नई टेक्नोलॉजी सीख सकें और प्रयोग कर सकें।

नतीजा

भारत आज AI टूल्स का सबसे तेज़ी से बढ़ता बाज़ार बन चुका है। अब जब OpenAI ने भी ChatGPT Go को फ्री कर दिया है, तो यह कदम न सिर्फ भारतीय यूज़र्स के लिए गेमचेंजर साबित होगा बल्कि आने वाले समय में AI अपनाने की रफ्तार को और तेज़ कर देगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment